रांची से दुमका तक चलेगी ट्रेन, महाशिवरात्रि पर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 5:24 PM IST
  • रेलवे 1 मार्च यानी महाशिवरात्रि के दिन रांची से देवघर जाने वाली इंटरसिटी को विस्तार की मंजूरी दे दी है. अब रांची-देवघर इंटरसिटी दुमका तक जाएगी. इसके अलावा रेलवे बोर्ड धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को फिर से चलाने की योजना बना रहा है. रेलवे का आदेश आते ही ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाएगा.
फाइल फोटो 

रांची. महाशिवरात्रि के अवसर पर रेलवे झारखंड और बंगाल के यात्रियों को बड़ा तोहफा दे सकता है. रेलवे एक मार्च को रांची से बाबा नगरी देवघर के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इसी को लेकर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को दुमका तक विस्तार की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद रांची से देवघर जाने वाली इंटरसिटी दुमका तक जाएगी. रेलवे के इस फैसले के बाद दुमका जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. इसके साथ में रांची जाने के लिए दुमका के लोगों को एक और ट्रेन मिल जाएगी. इस ट्रेन के दुमका तक चलने से धनबाद के यात्रियों को भी फायदा होगा क्योंकि रांची-देवघर इंटरसिटी वाया धनबाद होकर चलेगी.

रेलवे बोर्ड ने देवघर से दुमका के बीच के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. टाइम टेबल के मुताबिक 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी दुमका से अलसुबह 3:30 पर खुलेगी. बासुकीनाथ, घोरमारा, देवघर व जसीडीह होकर धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा व बोकारो होकर दोपहर 12:50 पर रांची पहुंचेगी. वापसी में 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी रांची से दोपहर 1:25 पर खुलकर बोकारो, गोमो, धनबाद व देवघर होकर रात 11:10 पर दुमका पहुंचाएगी. रांची से देवघर के बीच इस ट्रेन के टाइम टेबल में कोई फेरबदल नहीं होगा. इसके अलावा बहुत जल्द धनबाद से पुरी के लिए सीधी ट्रेन की सौगात भी यात्रियों को मिलने वाली है.

सोरेन सरकार का फैसला- मैट्रिक परीक्षा के बाद अप्रैल में हो सकते है ग्राम पंचायत चुनाव

इसके साथ ही रेलवे बोर्ड धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को फिर से चलाने के बारे में सोच रहा है. रेलवे ने इस ट्रेन को मार्च 2020 में बंद कर दिया था. रेलवे इस बार ट्रेन को धनबाद से भुवनेश्वर होकर पुरी तक चलाने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड में इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है कि गरीब रथ एक्सप्रेस को पुरी तक चलाया जाए. अगले महीने रेलवे का आदेश आते ही ट्रेन के परिचालन की तिथि और टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिससे धनबाद और भुवनेश्वर दोनों ही जगहों के यात्रियों को फायदा मिलेगा.

अन्य खबरें