परिवहन भाड़ा बढ़ने से 10 फ़ीसदी तक बढ़ सकती है इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 7:01 PM IST
  • कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होने के साथ ही परिवहन भाड़ा के बढ़ जाने के कारण अब देश में घरेलू सामानों की कीमत में वृद्धि होना तय है. जानकारों की माने तो नए बजट में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत घरेलू सामानों की कीमत में 10 फ़ीसदी तक का इजाफा हो सकता है.
परिवहन भाड़ा के बढ़ जाने के कारण अब देश में घरेलू सामानों की कीमत में वृद्धि होना तय है

रांची : कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने में प्लास्टिक की कीमत में लगभग 40 फ़ीसदी तक की वृद्धि हो चुकी है. वृद्धि का पूर्व प्रमुख कारण डीजल और पेट्रोल में मूल वृद्धि बताया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण छोटी छोटी कंपनियां जो घरेलू उत्पाद का पुर्जा बनाती हैं, उन कंपनियों का भी कोविड-19 के कारण कार्य प्रभावित है. ऐसे में टीवी का पैनल वाशिंग मशीन का बॉस और मैकेनाइज मोटर्स स्क्रू पार्ट्स आज की कीमतों में वृद्धि हुई ही है बल्कि इनके तैयार माल में भी कमी देखने को मिल रही है. समय पर आपूर्ति न होने के कारण और मांग अधिक होने के चलते इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के पार्ट्स की कीमतों में खासी वृद्धि हुई है.

राजधानी के लालपुर स्थित गणपति इंटरप्राइजेज के संचालक आलोक कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद दुकान खोलने से लेकर धनतेरस तक की बिक्री ठीक रही. व्यापारियों को इससे बाजार में खड़ा होने की ताकत मगर नए वर्ष पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के महंगा होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है. निर्माण कंपनियां घरेलू ओके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दाम तो बड़ा ही रही है साथ में डीलरों का मार्जन भी कम कर रही हैं. ऐसे में ग्राहकों को डीलर की तरफ से मिलने वाली छूट भी कम हो जाएगी. का सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए.

रांची: दलबदल मामले में SC पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो.

खासकर उन छोटे कारोबारियों के लिए जो कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो चुकी हैं.बताते हैं कि यदि समय पर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले बजट सत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमतों में वृद्धि होना लगभग तय है.

अन्य खबरें