रांची: 10 अलग धाराएं मिलकर बनाती है दसम जलप्रपात, बारिश में खिल उठती है खूबसूरती

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 10:29 PM IST
  • रांची शहर से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दसम झरना दस धाराओं को मिलाकर बना है, जिसके कारण इसका नाम 'दसम जल प्रपात' पड़ा है़. इस झरने का मुख्य स्त्रोत कचनी नदी है, ऐसे में यहां पानी करीब 144 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है
जब इस झरने को देखा जाता है तो इसमें पानी की दस अलग-अलग धाराएं देखने को मिलती हैं. (Credit: Famous Places In India Site)

झारखंड की राजधानी रांची में ऐसे कई जल प्रपात है जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. ये जलप्रपात देखने में काफी खूबसूरत होते हैं, जिससे यहां अकसर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इन्हीं जलप्रपातों में से एक है रांची का दसम जलप्रपात. रांची शहर से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दसम झरना दस धाराओं को मिलाकर बना है, जिसके कारण इसका नाम 'दसम जल प्रपात' पड़ा है. इस झरने का मुख्य स्त्रोत कचनी नदी है, ऐसे में यहां पानी करीब 144 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है.

कहा जाता है कि जब इस झरने को देखा जाता है तो इसमें पानी की दस अलग-अलग धाराएं देखने को मिलती हैं. झरना चारों ओर से प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है, ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को शोर-शराबे और प्रदूषण भरी जिंदगी से भी काफी राहत प्रदान करता है. यहां घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट माना जाता है. यूं तो यहां रोजाना ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन रविवार के दिन यहां संख्या में इजाफा देखने को मिलता है.

 

यहां आने वाले लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि वह इसकी धाराओं में बिल्कुल न नहाएं. (Credit: Famous Places In India Site)

झरना देखने में जितना खूबसूरत है, वह उनता खतरनाक भी है. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि वह इसकी धाराओं में बिल्कुल न नहाएं. अगर नहाएं भी तो सावधानी बरतना बिल्कुल न भूलें. बताया जाता है कि पानी के वेग के कारण यहां चट्टानों के बीच कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जो पानी से ढंके होने के कारण दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में यहां लोगों के फंसने का भी डर बना रहता है.

दसम जलप्रपात हवाई मार्ग, ट्रेन मार्ग और सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. (Credit: Famous Places In India Site)

कैसे पहुंचें: दसम जलप्रपात हवाई मार्ग, ट्रेन मार्ग और सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. झरने के निकटम एयरपोर्ट बिरसा मुंडा हवाईअड्डा है, जहां से झरने की दूरी 31 किलोमीटर है. ऐसे में निजी वाहन करके यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन से झरने की दूरी 26 किलोमीटर है, जिससे टैक्सी द्वारा यहां पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं. वहीं बिरसा मुंडा बस टर्मिनल से झरना 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, ऐसे में निजी वाहन द्वारा पर्यटक यहां पहुंच सकते हैं.

अन्य खबरें