कोरोना संक्रमण के 11 माह बाद खुले सरकारी व निजी माध्यमिक विद्यालय

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 1:50 PM IST
  • कोविड-19 के संक्रमण में कमी आने पर झारखंड सरकार के आदेश के बाद सोमवार को राज्य के सरकारी व निजी माध्यमिक विद्यालयों को 11 माह बाद खोला गया. सभी छात्र अपने सहपाठियों से मिले, छात्रों के चेहरों पर अनूठी खुशी देखने को मिली.
लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक राज्य के सभी सरकारी व माध्यमिक विद्यालय बंद पड़े हुए थे

रांची :बता दें कि मार्च 2020 में देश में कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक राज्य के सभी सरकारी व माध्यमिक विद्यालय बंद पड़े हुए थे. से पहले इन विद्यालयों के छात्र अपने घरों में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. इधर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी और नजदीक आ रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार से सरकारी व निजी माध्यमिक विद्यालय खोले जाने के आदेश जारी किए थे.

सोमवार को शासकीय आदेश के तहत राज्य भर के निजी व सरकारी माध्यमिक विद्यालय खोले गए. इन विद्यालयों में अरसे बाद आए अपने सहपाठियों को देकर छात्रों के चेहरे खिले खिले नजर आए. वही माध्यमिक विद्यालय प्रशासन की ओर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं से पहले कि छात्रों को तैयारी कराई गई. पहले दिन विद्यालय आने वाले छात्रों को विद्यालय प्रशासन की ओर से सैनिटाइज किया गया और उन्हें सैनिटाइजर कक्षाओं में सामाजिक दूरी को अपनाते हुए बिठाया गया. पहले दिन इन विद्यालयों में आने वाले सभी छात्रों को मास्क पहनकर विद्यालय आना अनिवार्य किया गया था.

रांची: जंगल में मिली युवती की सिर कटी लाश, पुलिस को गैंग रेप के बाद हत्या का शक

उक्त आदेश के अनुक्रम में पहले दिन जो भी छात्र आए वह अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आए. इसके साथ ही विद्यालय गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. आर्शीवाद स्कूल खोलने से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा भी खुश है.

 

अन्य खबरें