रांची : कपड़ों की समर कलेक्शन से सजे रांची के बाजार
- गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले रांची के बाजार कपड़ों की समर कलेक्शन से सज गए हैं. इस बार स्टाइल के साथ आराम को ध्यान में रखकर कारोबारियों की ओर से समर कलेक्शन को बाजार में उतारा गया है.

रांची : फैशन डिजाइनर मधुरी पोद्दार ने बताया कि बाजार में लाइट मटेरियल कपड़ों को काफी पसंद किया जा रहा है. इस तरह के कपड़ों में आराम के साथ ही इसे संभालने में अधिक दिक्कत नहीं आती है. हल्का होने की वजह से यह पहनने में भी बहुत रिलैक्सेबल है. उन्होंने बताया कि इस बार के समर कलेक्शन में वेलवेट के चलन को भी बाजार पसंद कर रहा है. बताती हैं कि वेलवेट कि कोर्ट और शेरवानी की शादियों के सीजन में अधिक मांग रहती है.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के बाद से लोग अपने लुक और स्टाइल को लेकर काफी प्रयोग कर रहे हैं. आराम मिलने के कारण पुराने जमाने के प्रिंट्स और पैटर्न एक बार फिर से बाजार में वापस आए हैं. लियोपार्ड प्रिंट को लोग एक बार फिर पसंद कर रहे हैं. इस प्रिंट की शर्ट और साड़ी राजधानी रांची के बाजार में काफी पसंद की जा रही है.
रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा खरीद-बेच में मारपीट, चाकूबाजी में 3 घायल
चीता प्रिंट की साड़ी काफी यूनिक और फैशनेबल लिख देती है, ऐसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल लोग ऐसे कपड़े पसंद कर रहे हैं जो पहनने के साथ उन्हें आराम भी उपलब्ध कराएं. ग्राहक की इसी अभिरुचि को देखते हुए इस बार की गर्मी के लिए कपड़ों को डिजाइन किया जा रहा है.
अन्य खबरें
रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को अब तक 160 धावकों ने कराया पंजीयन
वाराणसी : साहित्य में स्नेह प्रेम के पर्याय थे सुदामा पांडे धूमिल
Propose Day पर इन डायलॉग से अपने पार्टनर को करें प्रोपज, 'ना' नहीं कह पाएगी
राज्य संग्रहालय में 3 दिवसीय चित्रकला शिविर आज से