300 फीट ऊंची टैगोर हिल की प्रकृतिक बनावट यहां आने वाले पर्यटकों को लुभाती है
- प्रकृति की गोद में मनमोहक दृश्य समेटे इस पहाड़ी की बुनियाद पर रामकृष्ण मिशन आश्रम भी स्थित है, जिसका पयर्टक दौरा कर सकते हैं. यह आश्रम कृषि व्यावसायिक संस्थान और दिव्ययन का केंद्र भी है.
रांची में स्थित टैगोर हिल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांति को लेकर देशभर में फेमस है. शहर के अल्बर्ट एक्का चौक से तीन किलोमीटर दूर, टैगोर हिल समुद्र तल से 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मोराबादी क्षेत्र का यह बेहद ही सुंदर इलाका है. टैगोर हिल से न सिर्फ पूरा रांची शहर बल्कि यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का भी खूबसूरत नजारा दिखता है. यहां की सुंदरता और मनमोहक दृश्य पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
टैगोर हिल का इतिहास रबींद्रनाथ टैगोर और उनके परिवार से जुड़ा है. इसलिए इस चोटी को टैगोर हिल का नाम दिया गया. रबींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिंद्रनाथ टैगोर ने साल 1908 में इस पहाड़ी का भ्रमण किया था, यहां की खूबसूरती को देखकर वह मोहित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने इस पहाड़ी पर अपना शिविर स्थापित किया. ऐसा बताया जाता है कि रबींद्रनाथ टैगोर ने भी यहां पर बैठकर अपनी कई किताबें लिखी थीं.
प्रकृति की गोद में मनमोहक दृश्य समेटे इस पहाड़ी की बुनियाद पर रामकृष्ण मिशन आश्रम भी स्थित है, जिसका पयर्टक दौरा कर सकते हैं. यह आश्रम कृषि व्यावसायिक संस्थान और दिव्ययन का केंद्र भी है.
300 फीट ऊंचे टैगोर हिल के परिसर में हजारों पेड़ लगे मौजूद हैं. इन पेड़ों में सबसे ज्यादा लगभग 2000 नीम के पेड़ लगे हैं. पहाड़ की चोटी पर निराकार मानवधर्मी ब्रह्म मंदिर है. यहीं पर ज्योतिंद्रनाथ टैगोर की मुलाकात स्वामी विशुद्धानंद से हुई, जिन्होंने बाद में टैगोर परिवार द्वारा दान में दी गई जमीन पर रामकृष्ण मिशन आश्रम की नींव डाली थी. रांची शहर के ज्यादातर लोग पिकनिक के लिए इसी स्थान का चुनाव करते हैं.
दिल्ली से रांची: टैगोर हिल रांची से अल्बर्ट एक्का चौक से करीब 3 किलोमीटर दूर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है. वहीं, दिल्ली से रांची की दूरी करीब 1,283.5 किलोमीटर है. आप बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट से रांची तक का सफर तय कर सकते हैं. बस के रास्ते दिल्ली से रांची पहुंचने में केवल 21 घंटे 57 मिनट का समय लगता है. वहीं अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो इसमें केवल 17.30 घंटे का समय लगेगा. फ्लाइट से केवल 1.40 घंटे में आप दिल्ली से रांची पहुंच सकते हैं.
अन्य खबरें
11 साल की आदिवासी बच्ची ने शुरू की अपनी पाठशाला, बन गई गांव की 'टीचर दीदी'
रांची में पिकनिक मनानी है तो घूम आएं रॉक गार्डन, देखने को मिलेंगी मूर्तियां-झरने
'सर्वधर्म सद्भावना' केंद्र रांची के ‘जगन्नाथ मंदिर’ का इतिहास 329 साल पुराना है
झारखंड में कल से मानसून का प्रवेश, तीन दिन तक भारी बारिश होने के आसार