रांची : राजधानी से बोकारो तक 8 सामान मेमो ट्रेन चलाने की रेलवे ने दी मंजूरी

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 7:16 PM IST
  • कोविड-19 के संक्रमण में कमी आने के चलते अब रेलवे बोर्ड अपने ट्रेनों कापरिचालन सामान्य बनाने की कवायद में जुट गया है. इस क्रम में रेलवे बोर्ड ने रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए राजधानी से बोकारो तक 8 सामान्य ट्रेनें चलाई जाने की मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन है बुधवार से पटरी पर दौड़ना शुरू करेंगी.
रेलवे बोर्ड अपने ट्रेनों कापरिचालन सामान्य बनाने की कवायद में जुट गया है

रांची : बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो पा रहा है. जबकि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण में कमी आई है. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे बोर्ड भी ट्रेनों के सामान्य परिचालन कोई कवायद में जुट गया है. इस क्रम में भारतीय रेल की ओर से रांची और बोकारो के बीच आठ मेमो पैसेंजर चलाने की हरी झंडी दिखा दी है.

रेलवे बोर्ड की ओर से इन पैसेंजर ट्रेनों को रांची बोकारो और हटिया से बंगाल के लिए चलाने की अनुमति प्रदान की गई है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने इन पैसेंजर रो के संचालन की समय सारणी भी जारी कर दी है यह ट्रेन है 6 जनवरी से पटरी पर दौड़ना शुरू करेंगी. 

CM हेमंत सोरेन काफिला हमले पर DGP का बयान-साजिश में शामिल लोगों को कठोर सजा

पैसेंजर ट्रेनों में आसनसोल मेमू पैसेंजर 6 जनवरी से दोपहर 12:55 बजे आसनसोल के लिए रवाना होगी. इसके अलावा रेलवे ने हटिया और वर्तमान के बीच भी पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है यह ट्रेन कल से प्रतिदिन हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 8:10 पर वर्धमान के लिए रवाना होगी.

 

अन्य खबरें