रांची विश्वविद्यालय ने की टीचरों के व्यवस्थापन की कवायद

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 11:56 PM IST
  • रांची विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में छात्र और टीचर अनुपात को व्यवस्थित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 16 विषयों के 55 सहायक प्राध्यापकों को विभिन्न कालेजों में अनुबंध के तौर पर पदस्थापन किया गया है. इनमें कुछ कालेज ऐसे भी हैं जहां शिक्षकों की कमी थी. 
55 सहायक प्राध्यापकों का कॉलेज में पदस्थापन

रांची . पद स्थापना के संबंध में रांची विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश पत्र में संस्कृत विभाग के मनीष कुमार दुबे को सिमडेगा कॉलेज पदस्थापित किया गया है. इसी तरह फिलासफी विभाग थी पुष्पा कुमारी को बीएस कॉलेज लोहरदगा तथा विकास कुमार सिंह को सिमडेगा कॉलेज पदस्थापित किया गया है. जबकि एंथ्रोपोलॉजी विभाग के हीरामन महतो को एस एस एम कॉलेज रांची, सुनीता मिश्रा को केसीबी कॉलेज बेरो के अलावा उर्दू विभाग के अब्दुल बासित को बीएस कॉलेज लोहरदगा पदस्थापित किया गया है.

13.56 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ आईआईएम का मीटिंग हाल सांसद ने किया उद्घाटन

इसी क्रम में हिंदी विभाग के करुणा खलखो को रांची के महिला कॉलेज में, अंजू कुमारी गुप्ता को केसीबी कॉलेज बेरो, विजेता कुमारी को बीएनजे कॉलेज सिसई, सुधांशु शर्मा को बिरसा कॉलेज खूंटी, उर्मिला देवी को सिमडेगा कॉलेज तथा शंभूनाथ सिंह को केआे कॉलेज गुमला पद स्थापित किया गया है. इसी तरह विश्वविद्यालय प्रशासन ने इतिहास विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, जूलॉजी विभाग, जियोलॉजी विभाग, कुडूख भाग, मुंडारी विभाग, पंचपरगनिया विभाग, खोरठा विभाग, नागपुरी विभाग आदि से संबद्ध टीचरों को विभिन्न कालेजों में पदस्थापित किया गया है.

अन्य खबरें