रांची: यात्रियों को राहत, अब आटो व ई-रिक्शा में पहले जितना ही देना पड़ेगा भाड़ा

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 11:54 AM IST
  • आटो चालक महासंघ के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक एसपी से वार्ता में बताया कि आटो व ई-रिक्शा चालकों की ओर से अब यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया नहीं लिया जाएगा. परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित दरों के मुताबिक कोरोना काल से पहले की दरों मुताबिक भाड़ा लिया जाएगा
आटो और ई-रिक्शा में पहले जितना ही किराया देना पड़ेगा

रांची. रांची यात्रियों के राहत की खबर है कि अब रोजाना आटो व ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को पहले जितना ही भाड़ा देना पड़ेगा. अब आटो वाले उनसे बढ़ा हुआ किराया नहीं मांग सकते. यह जानाकरी ऑटो चालक महासंघ के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक एसपी से वार्ता के बाद दी. आटो चालक महासंघ की ओर से लिए गए इस फैसले का सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य परिवहन विभाग की ओर से 8 नवंबर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी सार्वजनिक वाहनों में पूर्व की तरह यात्री बैठाने का निर्देश दिया गया है.

वार्ता के दौरान ट्रैफिक एसपी ने महासंघ के पदाधिकारियों से कहा कि आटो में परमिट में उल्लेखित क्षमता के अनुसार ही सवारी बिठाई जाएं. महासंघ के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक एसपी को ऑटो चालकों को पेश आने वाली समस्याओं से भी रूबरू करवाया. छोटा ऑटो थ्री प्लस वन, बड़ा ऑटो सिक्स प्लस वन तथा ई-रिक्शा फोर प्लस वन में चलेंगे.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने शिवहर सीट पर दर्ज की शानदार जीत

महासंघ की ओर से जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री किराया चार्ट सभी ऑटो में लगाया जाएगा. यात्रियों से ज्यादा भाड़ा लेने पर वाले चालकों पर महासंघ की ओर से कर्रवाई भी की जाएगी. रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव का कहना है कि थ्री प्लस वन वाले ऑटो चालकों को परेशानी होगी. इसके लिए यूनियन के पदाधिकारी परिवहन सचिव से मिलकर बात की जाएगी और पहले की तरह ही कम से कम पांच सवारी बैठाने का आदेश निर्गत करने की मांग की जाएगी.

अन्य खबरें