रांची: नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस की रिन्युअल के नवीनीकरण का काम आज से शुरू

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Nov 2020, 11:54 AM IST
  • पुरानी होल्डिंग टैक्स एजेंसी का डाटा नहीं मिलने की वजह से नगर निगम होल्डिग नंबर वाले मकान मालिकों से होल्डिग टैक्स नहीं ले पा रहा था. अब नई कंपनी श्री पब्लिकेशन ने पुराने ट्रेड लाइसेंस का बैकअप नगर निगम के साफ्टवेयर से निकाल लिया है और ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण का काम आज से शुरू हो जाएगा
रांची नगर निगम में होल्डिंग टैक्स की वसूली का काम शुरू

रांची. तकरीबन पखवाड़े भर पहले श्री पब्लिकेशन ने रांची नगर निगम में होल्डिग टैक्स की वसूली का काम शुरू कर दिया गया था. कंपनी ने नए ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन भी लेने शुरू कर दिए थे. लेकिन पुरानी होल्डिग टैक्स एजेंसी स्पैरो से डाटा नहीं मिलने के कारण पुराने ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण का काम अधर में था. अब कंपनी को डाटा मिल गया है और कंपनी मंगलवार आज से ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण का काम शुरू कर देगी.

नगर निगम में होल्डिग टैक्स वसूली का ठेका लेने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन मंगलवार से ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण का काम शुरू कर देगी. अब कंपनी ने पुराने ट्रेड लाइसेंस का बैकअप नगर निगम के साफ्टवेयर से निकाल लिया है। इसके बाद श्री पब्लिकेशन ने ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण का काम शुरू किया. है। ट्रेड लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से पुराने होल्डिग नंबर वाले मकान मालिकों से होल्डिग टैक्स की वसूली भी शुरू कर दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब मंगलवार से लोगों की ओर से ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन आने के साथ ही ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही ट्रेड लाइसेंस को रिन्युअल कर दिया जाएगा.

रांची: हॉकी-वॉलीबॉल के 4 प्लेयर्स को रेलवे में नौकरी, DRM ने सौंपा नियुक्ति पत्र

निगम के मुताबिक अभी तक श्री पब्लिकेशन कंपनी पुराने होल्डिग नंबर वाले मकान मालिकों से होल्डिग टैक्स नहीं ले पा रहा था क्योंकि उसे पुराने होल्डिग का डाटा नहीं मिला था. किसने कितना होल्डिग टैक्स जमा किया है. किस पर कितना होल्डिग टैक्स बकाया है. इसका डाटा नहीं मिलने की वजह से एजेंसी पुराना होल्डिग से वसूली नहीं कर पा रही थी लेकिन अब पुराने होल्डिग नंबर से वसूली का काम शुरू कर दिया गया है.

अन्य खबरें