घर बैठे सावन में रांची में स्थित पहाड़ी बाबा का ऐसे करवा सकते हैं रुद्राभिषेक
- सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है. 25 जुलाई से सावन शुरू है, और 26 जुलाई को पहला सोमवार है. ये महीना भगवान शिव को पूरी तरह से समर्पित होता है. ऐसे में जो भी इस दौरान विधि-विधान से पूदा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.

25 जुलाई से सावन का महीना स्थित है, ये महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है. सावन के महीने में राची में स्थित पहाड़ी मंदिर में हजारों के संख्या में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस मंदिर को दूसरे देवघर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर में लोगों को घंटो लाइन लगना पड़ता है दर्शन करने के लिए. सबसे ज्यादा तो सोमवार के दिन रात से ही श्रद्धालु लाइन लगाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान बेहद ही खूबसूरत नजारा दखने को मिलता है. कोरोना के कहर के कारण पिछले साल श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने नहीं आ पाए थे. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. लगातार ये दूसरा साल होगा जब श्रद्धालु पहाड़ी बाबा के दर्शन नहीं कर सकते हैं.
हालांकि इस बात से मायूस श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल पहाड़ी बाबा में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को देखने हुए ऑनलाइन दर्शन और पूजन के लिए विकास समिति ने व्यवस्था की है. घर बैठे ही अपने नाम और गोत्र के अनुसार श्रद्धालु विशेष पूजा और रूद्राभिषक करवा सकते हैं. मंदिर के कोषाध्यक्ष अभइषेक आनंद का कहना है कि देश-विदेशों में पहाड़ी बाबा के लाखों भक्त हैं. उनमें कई ऐसे भक्त भी शामिल हैं जो सावन में निश्चित तौर से रुद्राभिषेक करवाते हैं.
29 दिनों का होगा इस बार सावन का महीना, महामृत्युंजय, रुद्राभिषेक बेहद फलदाई
यही कारण है कि ऑनलाइन पूजा की विशेष व्यस्था की गई है. इतना ही नहीं बल्कि खुद के नाम से पूजा होते हुए भी श्रद्धालु देख सकते हैं. 101 रुपये में विशेष पूजन करवाई जाएगी और 1101 रुपये में रुद्राभिषेक होगा. इसके लिए आपको मंदिर के वेबसाइट पहाड़ीमंदिररांची.कॉम पर जाना होगा. इस पेज पर जाकर आप अपनी श्रद्धानुसार राशि जमा कर सकते हैं. जैसे ही राशि जमा होगी एक तय समय पर मंदिर में पूजा करवाई जाएगी.
अन्य खबरें
महारानी अहिल्याबाई होल्कर के समय से है खजराना गणेश मंदिर की अनेक मान्यताएं
प्रकृति से है लगाव तो जाएं इंदौर के रालामंडल अभ्यारण्य, नाइट सफारी का मिलेगा मजा