Shardiya Navratri 2021: कोरोना में नहीं कर पा रहे हैं नवरात्रि इंजॉय, घर पर करें वर्चुअल सेलिब्रेशन

Priya Gupta, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 4:10 PM IST
  • कोरोना के कारण हम भीड़ भाड़ से बच रहे हैं या सोशल गैदरिंग नहीं कर रहे तो इसका मतलब ये नहीं कि हम उत्‍सव नहीं मना सकते या जश्‍न नहीं मना सकते. हम वर्चुअल सेलिब्रेशन कर सकते हैं. 
Shardiya Navratri 2021

पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से हर साल की तरह अब कोई त्योहार को नहीं मना सकते हैं. एक जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते अगर हम भीड़ भाड़ से बच रहे हैं या सोशल गैदरिंग नहीं कर रहे तो इसका मतलब ये नहीं कि हम उत्‍सव नहीं मना सकते या जश्‍न नहीं मना सकते. दरअसल हम चाहें तो घर बैठे भी सोशल वर्चुअल गैदरिंग कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और पूजा एन्‍जॉय कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए अगर हम पहले से थोड़ी प्‍लानिंग कर लें तो हम दोस्‍तों और परिवार के साथ शानदार तरीके से नवरात्रि को सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम इसकी तैयारी कैसे करें.

मेकओवर से करें शुरुआत

किसी भी त्‍योहार को सेलिब्रेट करने का सबसे आसान और पहला तरीका है खुद का मेकओवर. ऐसे में आप तैयारी के लिए पार्लर जाना शुरू कर दें. नवरात्रि शुरू होने से पहले फेशियल आदि करा लें . अपने बालों को नया स्‍टाइल दें और खुद और परिवार वालों को पैंपर करें.

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि व्रत के दौरान इन हेल्दी डाइट को अपनाएं, शरीर रहेगा स्वस्थ्य

नौ दिन नौ अवतार

वर्चुअल इवेंट के लिए आप नवरात्रि स्‍पेशल नौ दिन का ड्रेस कोड रखें और ठेठ भारतीय परिधानों की शॉपिंग करें. प्रत्येक दिन के लिए नौ अलग-अलग रंगों के साथ खुद को सजाएं.

आपका घर आपका पंडाल

आप अपने लिविंग रूम को पंडाल की तरह यूज कर सकते हैं. त्‍योहार शुरू होने से पहले घर की सजावट करें और थीम को ध्‍यान में रखें. दोस्‍तों के बीच होम डेकोरेशन की प्रतियोगिता भी रख सकते हैं. इसके लिए आप दीवारों को कुछ रंगीन चमकदार पर्दे या पारंपरिक गेंदे के फूलों से सजाएं। इसके अलावा पारंपरिक गरबा लैंप और डिस्को डांसिंग लाइट से कमरे को रोशन करना न भूलें.

अन्य खबरें