शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को लखनऊ में रोड शो करने से रोका, EC पर भड़कीं

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 8:54 PM IST
  •  लखनऊ में रोड शो करने पहुंची शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी लखनऊ ने दावा करते हुए कहा कि आखिरी समय पर उनके रोड शो की स्वीकृति को खारिज़ कर दिया गया. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग (Election commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा इलेक्शन कमीशन ही बीजेपी के अंतर्गत चल रहा है.
प्रियंका चतुर्वेदी नेे चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी लखनऊ में रोड शो करने पहुंची थी. लेकिन उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वो यहां रोड शो करने के लिए आई थीं, जिसके लिए उन्हें रूट भी दिया गया था. लेकिन आखिरी समय पर उनके रोड शो की स्वीकृति को खारिज़ कर दिया गया. शिवसेना सांसद ने चुनाव आयोग गंभीर आरोप लगाए.

इस रोड शो के लिए सबकुछ तय था. वहीं आखिरी मिनट पर उनकी स्वीकृति खारिज़ की गई. प्रियंका ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी ने मना कर दिया कि वे रूट नहीं दे रहे हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. शिवसेना प्रत्याशी गौरव वर्मा के समर्थन में रोड शो करने आई आईं प्रियंका ने दावा करते हुए आगे कहा कि 14-15 पुलिसकर्मी वहां आए और कहने लगे कि आप रोड शो नहीं करेंगी. साथ ही पुलिस धमकी दी कि अगर आप ने रोड शो किया तो हम आपको डिटेन कर देंगे.

रोड शो को रोकने को लेकर शिवसेना प्रत्याशी गौरव वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से 130 करोड़ लोगों को टोपी पहनाई है वो शिवसेना से हारकर औंधे मुंह गिरेगी. 

वहीं गौरव वर्मा के साथ मौजूद शिवसेना सांसद प्रियंका ने चुनाव आयोग पर बीजेपी का साथ देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से इस रोड शो को आखिरी मौके पर रोक दिया गया उसे देखकर तो यही लगता है कि पूरा इलेक्शन कमीशन  ही बीजेपी के अंतर्गत चल रहा है.

अन्य खबरें