गुप्तांग में 52 जिंदा Snake- Lizard छुपाकर ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Pratima Singh, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 1:05 PM IST
  • अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक आदमी को 52 जिंदा छिपकली और सांपों के साथ पकड़ा गया है, जिसे मंगलवार को मैक्सिको बॉर्डर के पास जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ये शक्स इन जहरीले जीवों को अपने गुप्तांग के पास छुपाकर ट्रक चलाकर ले जा रहा था.
गुप्तांग में 52 जिंदा Snake-Lizard छुपाकर ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल, यहां एक आदमी को 52 जिंदा छिपकली और सांपों के साथ पकड़ा गया है, जिसे मंगलवार को मैक्सिको बॉर्डर के पास जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ये शक्स इन जहरीले जीवों को अपने गुप्तांग के पास छुपाकर ट्रक चलाकर ले जा रहा था.

इस घटना के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिसवालों ने जब उस शख्स की जांच की, तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. आदमी के जांच में जो पाया गया उसे देख पुलिसवाले भी हैरान रह गए. अमेरिका के सीमा सुरक्षा विभाग द्वारा इस चौंकाने वाली घटना के बारे में जानकारी दी गई.

सीमा सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस शख्स के पास 52 जिंदा छिपकली और सांपों को बरामद किया गया है, जिनमें 9 सांप और करीब 43 सींग वाली छिपकलियां पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ छिपकलियां ऐसी हैं, जो विलुप्त प्रजाति से नाता रखती है.

उज्जैन बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ समाप्त, CM योगी की जीत के लिए कर थे 3 दिनों से हवन

इसके साथ ही सैन डिएगो में सीमा शुल्क के अधिकारी ने बताया कि ये स्मगलर अपने सामान को मैक्सिको बॉर्डर के उस पार ले जाने के प्रयास में था, जो पकड़ा जा चुका है. कई ऐसे तस्करी करने वाले लोग जिंदा सांपो को अक्सर बॉर्डर के पार ले जाने की कोशिश करते रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए शख्स की उम्र 30 साल बताई जा रही ह, जो अमेरिका का रहने वाला ही है. शख्स को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

अन्य खबरें