Som Pradosh Vrat पर आज बन रहे तीन शुभ योग, शिव जी की पूजा के लिए जानें विधि और मुहूर्त
- हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है. ये दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. शास्त्रों में इस सुख प्रदान करने वाला व्रत कहा गया है. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस बार सोम प्रदोष व्रत पर तीन शुभ योग का निर्माण हो रहा है.

भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. इस बार माघ माह के शुक्ल का प्रदोष व्रत आज यानी सोमवार 14 फरवरी को रखा जाएगा. सोमवार का दिन पड़ने के कारण प्रदोष व्रत का महत्व काफी बढ़ जाता है. क्योंकि प्रदोष व्रत और सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए फलदायी होता है. सोमवार के दिन पड़ने से इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन जो व्यक्ति व्रत रख कर पूरी निष्ठा और भक्ति से भगवान शिव जी की पूजा अराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
प्रदोष व्रत पूजा विधि- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं और भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें.पूजा शुरू करके ही सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें. फिर बेलपत्र, फूल, अक्षत और भोग चढ़ाएं. इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करनी चाहिए. पूजा में सोम प्रदोष व्रत की कथा पूजा में जरूर पढ़ें. अंत में भगवान शिव की आरती करें और आशीर्वाद लें.
Air Asia फ्लाइट में यात्रियों के साथ सफर कर रहा था सांप, पायलट ने शेयर की डरावनी Video
प्रदोष व्रत पर बन रहे तीन शुभ योग-
सोमवार 14 फरवरी प्रदोष व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व आयुष्मान योग का शुभ संयोग बन रहा है. प्रदोष व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग 11:53 मिनट से शुरू होगा, जो कि अगले दिन 15 फरवरी को सुबह 07 बजे तक रहेगा. रवि योग दिन में 11:53 मिनट पर शुरू होगा. इस दिन आयुष्मान योग रात 09:29 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सौभाग्य योग शुरू होगा.
Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल
अन्य खबरें
Viral Video: चमत्कार! बुजुर्ग के ऊपर से दो बार चढ़कर उतर गई कार, खरोंच तक नहीं आई
Kiss Day 2022: किस करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, वरना रिश्ते में आ सकती है खटास
पीर की गारंटी पर गर्भवती महिला ने सिर में ठोकी कील, बेटे की चाहत में हुआ ये हाल
Teddy Day 2022: टेडी बियर के कलर बताएंगे दिल का हाल, गिफ्ट करने से पहले जान लें