Somvar Puja: शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शंकर हो जाते हैं नाराज

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 7:05 AM IST
  • सोमवार का दिन भगवान शंकर के लिए खास माना जाता है. ऐसे में इस दिन सभी भोलेनाथ की अराधना कर शिवलिंग में पूजा करते हैं. लेकिन ध्यान रखें भोलेनाथ को भूलकर भी ये सात चीजें पूजा के दौरान न चढ़ाएं, वरना भोलोनाथ आपकी पूजा से प्रसन्न नहीं होंगे.
पूजा के दौरान शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये सात चीजें.

वैसे तो हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित होता है. जैसे मंगलवार हनुमान जी के लिए, शनिवार शनि देव के लिए और रविवार सूर्य देव के लिए. ठीक इसी क्रम में सोमवार को भोलेनाथ का दिन माना जाता है. हर सप्ताह सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. भक्त सुबह नहा धोकर शिवलिंग पर पूजा करते हैं. भोलेनाथ का आशीर्वाद और कृपा पाने शिव भक्त तरह तरह की अनेकों चीजें पूजा के दौरान चढ़ाते हैं. लेकिन ध्यान रखें गलती से भी ये सात चीजें शिवलिंग पर न चढ़ाएं वरना खुश होने के बयाज भगवान आपसे नाराज हो जाएंगे.

तुलसी का पत्ता-  पौराणिक कथा के अुसार जलंधर नामक असुर की पत्नी वृंदा के अंश से तुलसी का जन्म हुआ था जिसे भगवान विष्णु ने पत्नी रूप में स्वीकार किया. इसलिए तुलसी के पत्ते से शिव जी की पूजा करना वर्जित है.

Diwali 2021: समुद्र मंथन में भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर हुए थे प्रकट, पढ़ें रोचक कहानी

काला तिल- माना जाता है कि काला तिल भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ है. इसलिए इसे भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए.

टूटे चावल- भगवान शिव को अक्षत यानी साबूत चावल अर्पित किए जाने के बारे में शास्त्रों में लिखा है, लेकिन टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध माना जाता है. इसलिए किसी भी पूजा में इसका प्रयोग न करें.

शंख जल- कहा जाता है कि भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध किया था. इसलिए शंख से शिव की नहीं होती है .

लाल कुमकुम- लाल कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक है जबकि भगवान शिव वैरागी हैं इसलिए शिव जी को कुमकुम नहीं चढ़ता.

हल्दी- हल्दी का संबंध भगवान विष्णु और सौभाग्य से है इसलिए यह भगवान शिव को नहीं चढ़ता है.

नारियल पानी- नारियल देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए शिव जी को नहीं चढ़ाया जाता.

गोवर्धन पूजा 2021: गोवर्धन पूजा में इन मंत्रों का करें जाप, प्रसन्न होंगे भगवान

अन्य खबरें