रांची: बीएस कॉलेज का एमए सेमेस्टर-1 का रिजल्ट जारी ना होने से स्टूडेंट परेशान

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Nov 2020, 3:58 PM IST
  • रांची विवि की ओर से रिजल्ट ना जारी करने को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. रमेश पांडेय को ज्ञापन दिया. जिस पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
रांची विश्वविद्यालय का भव्य नजारा (प्रतीकात्मक चित्र)

रांची. रांची विश्वविद्यालय के बीएस कॉलेज के एमए सेमेस्टर-1 का रिजल्ट जारी ना होने के चलते स्टूडेंट काफी परेशान हो रहे हैं. बीएस कॉलेज लोहरदगा को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों में संचालित एमए सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएस कॉलेज का रिजल्ट जारी ना होने के कारण स्टूडेंट काफी परेशान हो रहे हैं. इसी के चलते युवा कांग्रेस अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. रमेश पांडेय से मुलाकाक की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कुलपति से रिजल्ट जल्द जारी करने की बात कही और कहा कि रिजल्ट जारी ना होने के चलते स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है.

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि यदि छात्रों के हितों को अनदेखा किया गया तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. कुमार रोशन के मुताबिक रांची विवि पहले भी स्टूडेंट्स के हितों की अनदेखी करता रहा है और इसका इतिहास इसी तरह का रहा है. स्टूडेंट्स के साथ अनुचित हो रहा है, इस देखते हुए विवि प्रशासन को समय पर रिजल्ट जारी करना चाहिए.

रांची: कुख्यात अपराधी ओंडो की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन हत्याओं का था आरोपी

प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए प्रतिकुलपति प्रो. कामिनी कुमार ने कहा कि सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान लोहरदगा में दंगा होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिस कारण परीक्षा दिवाली के बाद करवाई गई. इसी वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है. जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. विवि प्रशासन की ओर से छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाता है. ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शिवम तिवारी, रवि कुमार, खुशबू कुमारी, अमित गुप्ता, नेहा कुमारी, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद रहे.

अन्य खबरें