Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण में करें इस मंत्र का जाप, नहीं होगा दुष्प्रभाव
- साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर को लगने वाला है. ज्योतिशाचार्यों के मुताबिक ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अच्छे बुरे पड़ते हैं. इसलिए इस दिन ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको सूर्य बीज मंत्र और नवग्रह मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे ग्रहण का असर नहीं पड़ता है.

शनिवार 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण है. हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. धार्मिक मान्यता है कि ग्रहण के दौरान राहु और केतु से सूर्य देव कुछ समय के लिए परेशान रहते हैं, उनका असर अन्य ग्रहों पर भी पड़ता है. इसलिए इस दौरान मंत्र का जाप करना चाहिए, जिससे कि आप ग्रहण के दुष्प्रभावों से बच सके. आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में.
सूर्य बीज मंत्र- शास्त्रों में बीज मंत्र को काफी शक्तिशाली मंत्र कहा गया है. इस मंत्र के जाप से अशुभ ग्रहों को शुभ ग्रहों में परिवर्तित किया जा सकता है. इसलिए सूर्य ग्रहण में बीज मंत्र काफी फलदायी होता है. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः। इसे 108 बार जाप करें.
4 दिसंबर सूर्य ग्रहण के साथ शनि अमावस्या, साढ़े साती वाले लोग जरूर करें ये उपाय
नवग्रह मंत्र- सूर्य ग्रहण के दौरान नवग्रह मंत्र का जाप भी उपयोगी होता है. रुद्राक्ष की माला से आप 108 बार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. कहा जाता है कि नवग्रह के मंत्रों के जाप से ग्रहों के दुष्प्रभाव में कमी आती है.सूर्य मंत्र: ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
चंद्रमा मंत्र: ओम श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः
मंगल मंत्र: ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
बुध मंत्र: ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
बृहस्पति मंत्र: ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नम:
शुक्र मंत्र: ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः
शनि मंत्र: ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
राहु मंत्र: ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
केतु मंत्र: ओम स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कब और कहां दिखेगा Solar Eclipse
अन्य खबरें
रविवार व्रत और पूजा से मिलता है शुभ फल, इस दिन जरूर करें सूर्य देव की आरती
खुलेआम जाम छलका रहे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, हुआ सस्पेंड
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के बाद चमकेगी इन राशियों की किस्मत, 5 दिसंबर से होगा भाग्योदय