Surya Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें डेट और प्रभाव

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 8:57 AM IST
  • साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने वाला है. भारत में यह ग्रहण आंशिक होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होता. लेकिन हर ग्रहण का प्रभाव जरूर होता है. आइये जानते हैं साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगा था. अब चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. हालांकि चंद्र ग्रहण की तरह ही लगने वाले इस सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन खगोलीय घटना के अनुसार जब भी कोई ग्रहण लगता है तो उसका प्रभाव राशि पर जरूर पड़ता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कई सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. आइये जानते हैं साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के प्रभाव और शुभ अशुभ फल के बारे में.

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को लगने वाला यह ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा. इसलिए यह आंशिक ग्रहण माना जाएगा, जिसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. इसलिए ग्रहण के दौरान पूजा पाठ जैसे संबंधित काम को किया जा सकता है. हालांकि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस ग्रहण को अशुभ बताया जा रहा है. क्योंकि महज 15 दिन के भीतर दो ग्रहण लगना शुभ नहीं है.

Grahan 2021: कब पड़ेगा अगला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, जानें सूतक, टाइम और डेट

कहां देखा जाएगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण-4 दिसंबर को लगने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण का समय -मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी शनिवार 4 दिसंबर 2021 को साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

Lunar Eclipse : चंद्र ग्रहण में क्यों रखी जाती है खाने में तुलसी, क्या है इसका महत्व

 

अन्य खबरें