कपड़ा कारोबार ने आपदा को अवसर में बदला, बाजार में धूम मचा रहे मैचिंग मास्क
- कोरोना काल में तमाम कारोबारों पर फर्क पड़ा पर कपड़ा कारोबार ने कोरोना आपदा को ही अवसर में बदलते हुए फैशन का ट्रेंड बदल दिया. संक्रमण से बचाव की अहम ज़रूरत समझा जाने वाला मास्क अब बाजार में फैशन के साथ आ गया है.
_1604663611576_1604663620026.jpg)
राँची. पारंपरिक व डिजायनर परिधान चाहे पुरुषों के हों या महिलाओं अथवा बच्चों के सबमें अब मास्क मैचिंग के साथ नए कलेवर में आ रहे हैं. शर्ट, सलवार सूट और साड़ी के साथ मिल रहे मैचिंग मास्क बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए हैं. छोटी दुकानों से लेकर कई बड़े शोरूम में पूरे सूट उपलब्ध हैं. जिसमें मैच करता हुआ मास्क भी आपको जरूर मिलेगा. कपड़ा व्यवसायियों ने बताया कि कपड़े के साथ मास्क आने के कारण व्यापार में सहूलियत हुई है. लोगों की एक ज़रूरत दूसरे के साथ पूरी हो जा रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि महिलाओं के पोशाक में डिजाइनर मास्क की सर्वाधिक डिमांड है.
हालांकि इसका चलन अभी नया नहीं है. इससे पहले जून माह में भी देश के कई बड़े शहरों में लहंगा व अन्य डिजायनर परिधानों के साथ मैच करता हुआ मास्क पहले से ही सुर्खियों में है. पर राँची सहित अन्य शहरों में अब यह ट्रेंड हो चला है और लोग इसको बहुत पसंद कर रहे हैं. पुरुषों के परिधानों में पेंट शर्ट कॉमन है जिसको देखते हुए बाजार में शर्ट के ही कपड़े का मास्क तैयार किया जा रहा है. वहीं कुछ जगह लोगों की पसंद के अनुसार यह पैंट से भी मिलता जुलता डिजायन किया गया है. इसके अलावा महिलाओं में सलवार कमीज सूट में कमीज़ से मैच करता या दुपट्टे से मैच करता अलग अलग पसंद और डिजायन में बाजार में उपलब्ध है.
रांची: छठ पूजा को लेकर खुद मेयर हैं सजग, लगातार कर रही हैं दौरा
इसके अलावा साड़ियों के लिए अलग से तरह तरह के डिजायनर मास्क बाजार में आये हैं जो साड़ियों की मैचिंग में बिल्कुल फिट उतरते हैं. महिलाओं में इन मास्क को बहुत पसंद किया जा रहा है. त्योहारों और सहालग को देखते हुए कपड़ा व्यवसाय फिर एक नए रूप और ट्रेंड के साथ तेजी पकड़ रहा है.कपड़ा उत्पादन करने वाली कंपनियों ने अपने उत्पाद के साथ साथ लोगों की जरूरतों का भी ध्यान रखा है. छोटे बच्चों के कपड़े में भी मैचिंग मास्क दिए जा रहे हैं. लोग ऐसे कपड़ों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
कपड़ा व्यापारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि मास्क को अब हम कपड़े के सेट का एक हिस्सा मान रहे हैं. जिन कपड़ों के साथ मास्क नहीं मिल रहा है, उनसे मैचिंग मास्क मैचिंग सेंटर में मिल जाते हैं.
अन्य खबरें
रांची: 3 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य उत्सव अखाड़ा की शुरूआत
रांची: बसों और यात्री वाहनों की बदलेगी गाइडलाइन, लोगों की भी मिलेगी राहत