Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के बाद चमकेगी इन राशियों की किस्मत, 5 दिसंबर से होगा भाग्योदय

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 24th Nov 2021, 2:54 PM IST
  • 4 दिसंबर को साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण का लगना अशुभ माना जाता है और ग्रहण के दौरान राशियां भी प्रभावित होती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इस सूर्य ग्रहण के बाद से कुछ राशि वाले लोगों की किस्मत चमकने वाली है.
सूर्य ग्रहण के बाद इन राशियों की सितारों की तरह चमकेगी किस्मत.

हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन यानी शनिवार 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ये साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण है. बता दें कि इससे पहले 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगा था. अब 15 दिन के भीतर ही दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योषाचार्यों के मुताबिक इतने कम समय में दो-दो ग्रहण लगना अशुभ माना जा रहा है. लेकिन ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से दिसंबर का महीना काफी शुभ बताया जा रहा है. क्योंकि इस महीने कई ग्रह नक्षत्र राशि परिवर्तन करेंगे.

ग्रहण लगने का धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसे सिर्फ खगोलीय घटना माना जाता है. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण लगने के कई कथा, कहानी और नियम बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ग्रहण के दौरान कई राशियां भी प्रभावित होती है, जिसके अच्छे बुरे प्रभाव होते हैं. 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगने के बाद से ग्रह-नक्षत्र राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा साल का आखिर सूर्य ग्रहण, इन राशियों में मचएगा हाहाकार

5 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. 8 दिसंबर को शनि की राशि मकर में शुक्र का प्रवेश होगा. 10 दिसंबर को धनु राशि में बुध का गोचर होगा. फिर 16 दिसंबर को सूर्य और बुध की युति से धनु राशि में बुधादित्य योग बनेगा. दिसंबर महीने में शुक्र उल्टी चाल चलना भी शुरू करेंगे. 19 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में वक्री अवस्था में आ जाएंगे. 29 दिसंबर को धनु राशि से निकलकर बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 30 दिसंबर को शुक्र वक्री गति में फिर से धनु राशि में गोचर कर जाएंगे. 

आपको बता दें कि ग्रह-नक्षत्रों  के इस परिवर्तन से मेष, मिथुन सिंह,धनु और कुंभ राशि वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा. उन्हें पारविारक रिश्तों में अच्छे संबंध, पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता, व्यापार में लाभ और धन के आगमन जैसे लाभ मिलने की आशंका है. 

सूर्यग्रहण के समय बंद हो जाते हैं मंदिर के कपाट, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

 

अन्य खबरें