होली पर इस बार 500 साल बाद बनेगा विशेष संयोग, जानें क्या लाभ मिलेगा इस खास दिन

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Mar 2021, 10:36 AM IST
  • रंगों के त्योहार होली पर इस बार 500 सालों के बाद एक विशेष संयोग बन रहा है. यह विशेष संयोग ग्रहों के संगम से बन रहा है. जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि आएगी. वहीं इस बार सर्वार्थसिद्धि योग भी पूरी रात रहेगा.
होली पर इस बार 300 साल बाद बनेगा विशेष संयोग, जानें क्या लाभ मिलेगा इस खास दिन

रांची. रंगों का त्योहार होली इस साल 29 मार्च को मनाया जाएगा. उसके पहले 28 को होलिका दहन किया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि पर होलिका दहन किया जाता है. जिसके अगले दिन लोग उल्लास के साथ होली खेलते है. लेकिन इस बार की होली हर साल से खास है. जिसकी वजह यह है कि इस बार होली पर 500 साल के बाद एक विशेष संयोग बन रहा है. यह विशेष संयोग ग्रहों के संगम से बन रहा है. जो सबके जीवन में खुशहाली लेकर आएगा.

इस संबंध में ज्योतिष डॉ. एसके घोषाल ने बताया कि इस साल गुरु एवं शनि मकर राशि में, शुक्र एवं सूर्य मीन राशि में, मंगल एवं राहु वृष राशि में और चंद्रमा कन्या राशि में होगा. इस बार होली पर 500 सालों बाद यह विशेष संयोग बन रहा है. ग्रहों के इस संगम से सभी लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि आएगी. इसके साथ ही होलिका दहन पर सर्वार्थसिद्धि योग भी इस बार पूरी रात रहेगा.

सावधान! होलिका दहन के वक्त बिल्कुल न करें ये काम, हो सकता है आपका नुकसान

होलिका दहन को धार्मिक दृष्टि से बुराई पर अच्छाई के रूप में देखा जाता है. इस बार होलिका दहन 28 मार्च को संध्या में किया जाएगा. 28 मार्च को पूर्णिमा सुबह 3:27 बजे से शुरू होगी एवं दूसरे दिन के पूर्वाह्न 11:17 बजे तक रहेगी. होलिका दहन के शुभ मुहूर्त को लेकर डॉ. एसके घोषाल ने बताया कि 28 मार्च की संध्या में 6:03 बजे से 7:08 बजे तक होलिका दहन करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा. इसके अलावा 28 मार्च की शाम 5:36 बजे से 29 मार्च की सुबह 5:44 बजे तक अमृत योग रहेगा.

अमीर बनना चाहते हैं तो होली पर करें ये 10 चमत्कारी उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

अन्य खबरें