29 दिनों का होगा इस बार सावन का महीना, महामृत्युंजय, रुद्राभिषेक बेहद फलदाई

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Jul 2021, 5:10 PM IST
  • 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. इस महीने का अपने आप में ही एक विशेष महत्व होता है. साथ ही सावन में पड़ने वाले सोमवार को भी काफी अहमियत दी जाती है.
25 जुलाई से सावन की शुरूआत

25 जुलाई से इस साल सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है. इस बार सावन का महीना 29 दिनों का ही होने वाला है. इस बीच चार सोमवार भी पड़ने वाले हैं. सावन का महीना 22 अगस्त को पड़ेगा, रक्षाबंधन का त्योहार इसी दिन मनाया जाने वाला है. सावन को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हिंदू धर्म में भगवान सिव को समर्पित पर्व सावन विशेष महत्व रखता है. इतना ही नहीं सावन के सोमवार को भी भक्त खास तरीके से शिव जी की उपासना करते हैं. शिव जी के मंदिरों में भी इसके लिए विशेष तरह की तैयारी की जाती है. इस बार मंदिर के पुजारियों का कहना है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

महामृत्युंजय और रुद्राभिषेक है बहुत ही ज्यादा फलदाई

ज्योतिषाचार्य पं. त्रियुगी नारायण शास्त्र का कहना है कि भोलेनाथ का रुद्राभिषेक सावन के महीने में हर दिन किया जाता है. सावन के सोमवार का अपने आप में ही एक विशेष महत्व होता है. 25 जुलाई को सुबह 6 बजे तक सावन का प्रथम शिव वास है. भगवान शिव के जलाभिषेक का सिलसिला इसी दिन से शउरू होने वाला है. 26 जुलाई को सावन का पहना सोमवार पड़ने वाला है. तो वहीं सावन का आखिरी दिन 26 जुलाई को है, इस दिन रक्षाबंधन है. रक्षाबंधन का मुहूर्त सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा. सावन में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय, सत्यनारायण व्रच कथा सुनने और अनुष्ठान करने से सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और रोगों का निवारण होता है.

 

अन्य खबरें