Viral Video: इंटरनेट पर छा गया ये बच्चा, डांस देखकर नोरा फतेही भी हो जाएंगी फैन
- सोशल मीडिया पर डांस का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल का बच्चा स्कूल ड्रेस में नोरा फतेही के मशहूर गाने दिलबर-दिलबर में शानदार मूव्स दे रहा है. वीडियो को 19 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.

हर व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई टैलेंट छिपा रहता है. जिसे सही समय पर पहचान की जरूरत होती है. टैलेंट गरीबी, अमीरी व उम्र देखकर नहीं तय किया जा सकता. टैलेंट तो हर किसी के अंदर हो सकता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में, जहां एक बच्चे का जबरदस्त डांस देखकर हर कोई हैरान रह गया है. उसके गजब के मूव्स ने हर अच्छे से अच्छे डांसर को पीछे़ छोड़ दिया. अब इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सरकारी स्कूल की यूनिफार्म पहने हुए हैं. बच्चा मैदान में नोरा फतेही के मशहूर गाने दिलबर-दिलबर में शानदार मूव्स दे रहा है. मैदान में कई लोग खड़े होकर उसका डांस देख रहे हैं और उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं. बच्चे की अदा देखकर आप भी उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसने डांस की कोई खास क्लास ले रखी हो. डांस का स्टेप वह हुबहू नोरा फतेही की तरह कर रहा है. उसके शानदार बैली डांस देखकर सब दंग रह गए.
Talent of a government school child of Chhattisgarh.
— Dr Navjot Simi IPS (@NavjotIPS) December 29, 2021
👌@anandmahindra @chitraaum @ipsvijrk @ChhattisgarhCMO @Kirtishbhat @sakshijoshii
pic.twitter.com/ydet6pwsR4
19 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस शानदार वीडियो को Dr Navjot Simi IPS नाम के ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जानकारी दी है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में डांस कर रहा है और देखने वालों की भीड़ लग गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. दो मिनट 20 सेंकेड के इस वीडियो ने लोगों को दिल जीत लिया. वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
लोगों ने किया खूब कमेंट
वीडियो देखकर सबने बच्चे की तारीफ करते हुए कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'लगता है छत्तीसगढ़ में हर बच्चे में अलग ही टैलेंट है. कोई गाता अच्छा है तो कोई नाचता गज़ब का है. गांव के लोग बिना सुविधाओं के शहरी लोगों को पीछे छोड़ रहें हैं. बहुत खूब लड़के'. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'टैलेंट को आघो बढ़ाने के लिए मंच मिलना जरूरी है.'
अन्य खबरें
Happy New Year 2022 Images: न्यू ईयर पर इन बेस्ट फोटोज के साथ दें बधाई, साल बनेगा खास
सफला एकादशी पर आज जरूर पढ़ें ये कथा, विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सफल होगा व्रत
बड़े काम का है छोटा सा किशमिश, 7 गंभीर रोगों से दिलाता है छुटकारा
Christmas 2021 Gift: क्रिसमस पर देना है बेस्ट और किफायती गिफ्ट, तो ये ऑप्शन हैं बेस्ट