रांची: सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक आदिवासी समाज आज निकालेगा विजय जुलूस
- विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड बिल पास करके केंद्र सरकार के पास भेजने के फैसले के स्वागत में आदिवासी समाज की ओर से विजयी जुलूस निकाला जा रहा है. इस जुलूस को निकालने का फैसला आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से बैठक में लिया गया.
रांची. आदिवासी समाज की ओर से आज सिरम टोली सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक विजय जुलूस निकाला जाएगा. यह निर्णय सिरम टोली सरना स्थल पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया. बैठक में केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा समिति, युवा सरना समिति, सरना आदिवासी लोहरा समाज, हटिया विस्थापित मोर्चा, आदिवासी सरना समिति, जगन्नाथपुर बड़का गढ़ के सदस्यों ने बताया कि विजय जुलूस झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड बिल पास करके केंद्र सरकार के पास भेजने के फैसले का स्वागत के लिए निकाला जा रहा है.
संगठनों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय का समर्थन जताने के लिए निकाला जाने वाला यह विजय जुलूस सिरम टोली सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक जाएगा. विधानसभा में आए हुए सभी विधायकों को सरना गमछा देकर स्वागत किया जाएगा. यह सभी संगठन सरना धर्म कोड की मांग रखने के लिए सारे विधायकों से अनुरोध करेंगे. केंद्र सरकार के पास बिल भेजने के बाद उस पर केंद्र सरकार की सहमति मिलने से संपूर्ण आदिवासी समाज का हित होगा. विजय जुलूस में बड़ी मात्रा में जन समूह की शमूलियत इस बिल के समर्थन और केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए सहायक होगी.
शत्रुधन सिन्हा के बेटे लव 30 हजार वोट हारे, इस सीट से BJP के नितिन नवीन जीते
विजयी जुलूस की शुरुआत करने से पहले सरना स्थल पर पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से राजकुमारी उरांव, रश्मि मींज, सीता खलखो, सुभानी तिग्गा,अजय तिर्की, प्रोफेसर प्रवीण उरांव, धर्मगुरु जयपाल उरांव, अजीत उरांव, राहुल उरांव, रूपचंद केवट, मानू तिगा गेना, उरांव संजय लोहरा, प्रकाश हंस, कर्मा लिंडा, छोटू आदिवासी, अशोक लोहरा, अमित गाड़ी, विकी लिंडा, रोहित हंस आदि शामिल रहेंगे.
अन्य खबरें
11 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन की तिथि बढ़ी