नए शिक्षा सत्र में हर हाल में आरटीई के तहत शत-प्रतिशत कराएं नामांकन

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 7:10 PM IST
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर आरडीडीई की अध्यक्षता में शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य की बैठक हुई. 
नए शिक्षा सत्र में हर हाल में आरटीई के तहत शत-प्रतिशत कराएं नामांकन

रांची .शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर आरडीडीई की अध्यक्षता में शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य की बैठक हुई. बैठक में आरडीडीई ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों निर्धारित कोटे के तहत सत प्रतिशत नामांकन करने के निर्देश दिए.

बैठक को संबोधित करते हुए आरडीडीई अरविंद विजय बिलूंग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण मौजूदा शिक्षा सत्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25 फ़ीसदी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का नामांकन स्कूलों में नहीं कराया जा सका है लेकिन नवीन शिक्षा सत्र में हर हाल में इस कैटिगरी के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करने में स्कूल के प्रधानाचार्य सजगता दिखाएं.

उन्होंने बताया कि मौजूदा शिक्षा सत्र में राजधानी रांची के निजी स्कूलों में आरटीई अधिनियम के तहत महज 10 फ़ीसदी सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला हो पाया था. 90 फ़ीसदी सीटें खाली रह गई थी. उन्होंने बैठक में शामिल निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

स्मार्ट सिटी में वर्ल्ड क्लास बोर्डिंग स्कूल खोलेगा शांति ज्ञान इंटरनेशनल

नवीन शिक्षा सत्र में हर हाल में निजी स्कूलों में आवंटित सीटों पर शत प्रतिशत नामांकन किया जाए. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों सहित डीएसई कमला सिंह के अलावा अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.

 

अन्य खबरें