Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का जीवन में बेहद है महत्व, किस्मत बदल सकते हैं ये 5 उपाय

Priya Gupta, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 2:54 PM IST
  • हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बेहद ही महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में कई बातों के बारे में बताया गया है.
वास्तु शास्त्र का जीवन में बेहद है महत्व,

घर में खुश शांति बनी रहे धन समृद्धि आती रहे इसके लिए हर उपाय करते हैं. लेकिन इन सारे कार्यों के साथ-साथ वास्तु शास्त्रों में काफी कुछ कहा गया है. घर का सबसे अहम हिस्सा रसोई होता है इसलिए वास्तु शास्त्रों के अनुसार, रसोई की चीजों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. इन चीजों की वजह से घर में नकारात्मकता रहती है. घर की रसोई में ऐसी ही चार चीजें हैं, जिन्हें हमेशा ज्यादा मात्रा में लाएं. ये चीजें रसोई में खत्म हो जाती हैं, तो नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ने लगता है और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसमें ऐसी कुछ बातें बताई गई हैं जिनको ध्यान में रखकर आप घर से नेगिटिव एनर्जीको दूर करने में सफल हो सकते हैं. साथ ही आपकी किस्मत बदल सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सप्ताह में एक बार कपूर का धुआं करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है. इसके साथ ही घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य स्वस्थ रहते हैं और घर से बीमारियां दूर होती हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ दूध भी चढ़ाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से घर से अशांति दूर होती है. तवे पर रोटी सेंकने के पहले दूध के छींटें मारना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से शरीर स्वस्थ रहता है.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में रसोई के इन चीजों का खत्म होना होता है अशुभ, खत्म न होने दें ये चीजें

घर के दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में कोई हरा भरा पौधा जरूर रखें. घर में गोल किनारों वाले फर्नीचर न रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से रिश्तों में दरार पड़ती है.

वास्तुशास्त्र में ये कहा गया है कि संत-महात्माओं की तस्वीर बैठक घर या ड्राइंग रूम में लगाएं. ऐसा करने से उनका आशीर्वाद घर के सदस्यों पर बना रहता है. घर में टूटी-फूटी, कबाड़ और अनावश्यक चीजों को न रखें.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में सूखे और मुरझाए फूल बिल्कुल न रखें. मान्यता है कि इससे जीवन में दुख आने लगता है. घर के सभी दरवाजों पर एक समान ही रेखा खींचे. घर से नेगेटिविटी दूर होती है.

अन्य खबरें