Vastu Tips: लाख कोशिशों के बाद भी बिजनेस में नई हो रही तरक्की, वास्तु शास्त्र में छुपा है उपाय
- कई बार बिजनेस के सही तरीके से न चलने के कारण सिर्फ आर्थिक परेशानी ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं.
घर परिवार चलाने के लिए पैसा कमाना जरूरी है. घर में बिजनेस और पैसा आते रहे सफलता मिलती रहे इसके लिए वास्तुशास्त्र में कई सारी कार्य बताएं गए हैं. बिजनेस की शुरुआत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है. परेशानी से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. कई बार बिजनेस के सही तरीके से न चलने के कारण सिर्फ आर्थिक परेशानी ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में वास्तु विज्ञान कहता है कि कोई भी नया काम शुरू करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.
कई बार इंसान हर कोशिश करके थक जाता है लेकिन सफलता नहीं मिलती. इसके कई कारण हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बिजेनस में कई चीजों का ध्यान रखना होता है. वहीं रंगों का भी बिजनेस पर काफी असर होता है. आइए जानते हैं रंगों का हमारे व्यापार से क्या संबंध है.
वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है. कहते हैं कि काले रंग का तत्व पानी है. दक्षिण-पूर्व दिशा में अगर थोड़ी मात्रा में काला रंग करवाया जाए तो उस दिशा से जुड़े तत्वों को मदद मिलेगी. अगर बिजनेस में बिल्कुल भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है, और घर की बड़ी बेटी परेशान हो, या फिर कमर या कूल्हे में कोई तकलीफ हो गई हो तो वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा के नीचे के हिस्से में थोड़ा काला रंग करवाने से चीजों में सुधार देखने को मिलेगा.
अगर आप जूलरी का बिजनेस कर रहे हैं, तो अपनी दुकान का रंग गुलाबी, सफेद और आसमानी में से करवाना चाहिए. वहीं, किराना स्टोर के लिए हल्का गुलाबी, आसमानी और सफेद में से कोई भी रंग चुन सकते हैं. माना जाता है कि ये रंग व्यापार में तरक्की और समृद्धि लाते हैं.
अगर आप कपड़ों का बिजनेस करते हैं या फिर आपका बुटीक है, तो हल्का पीला रंग, हरा और आसमानी रंग का चुनाव करना बेहतर रहता है. इसके साथ ही स्टेशनरी विक्रेता को पीला, आसमानी और गुलाबी रंग करवाना चाहिए.
अन्य खबरें
Navratri 2021: बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बनाया गया है कोलकाता के ये पंडाल, बना आर्कषण का केंद्र
Navratri 2021: नवरात्रि महाष्टमी पर हवन करने से पहले जानें शुभ मुहूर्त और नियम