Video: यूनिक शादी के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन ने फोटो-शूट में ऐसी भद पिटवाई कि आप होते तो उलटी कर देते

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 2:47 PM IST
  • शादियों में आजकर अनोखे फोटो-शूट का ट्रेंड चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन वेडिंग फोटो-शूट के लिए कई अजीब तरीके अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा-दुल्हन कीचड़ में फोटोशूट करवाने पहुंच गए. दोनों कीचड़ में गिर गए और फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें क्लिक करता रहा.
वायरल वीडियो

आज कल सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े हुए मजेदार वीडियो खूब धमाल मचा रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के बीच का प्यार दिख रहा होता है, तो किसी में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का अनोखा फोटोशूट होता है. दूल्हा-दुल्हन के ऐसे ही फोटो-शूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  जिसमें दूल्हा-दुल्हन कीचड़ में फोटो-शूट करवाने पहुंच गए. इस दौरान ऐसी भद पिटी की अगर आप होते तो उल्टियां कर देते. 

दरअसल, इस वायरल वीडियो को दूल्हा और दुल्हन फोटोग्राफी के लिए कीचड़ में पोज दे रहे हैं. फोटोग्राफर उनसे कुछ अलग पोज देने के लिए कहता है. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को अपनी बाहों में उठाता है. तभी उनका संतुलन बिगड़ता है और दोनों कीचड़ में गिर जाते हैं. 

यहां देखें वायरल वीडियो-

रिम्स में लालू से मिलने पहुंचे MLC सुनील सिंह, बेटी मीसा और दामाद ने भी की मुलाकात

दोनों के किचड़ में गिरने के बावजूद फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें क्लिक करता रहता है. फोटोग्राफर ने दूल्हा-दुल्हन की कीचड़ में गिरते वक्त की बेहतरीन तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के आखिर में दूल्हा-दुल्हन के कीचड़ में गिरने के बाद के क्लिक किए गए फोटोज भी दिखाए गए हैं, जो कि काफी शानदार हैं. लोग इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं.

अन्य खबरें