रांची: नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा कोरोना से बचने के उपाय बता करेंगे जागरूक
- जिला स्तरीय युवा सलाहकार समिति की बैठ की अध्यक्षता डीसी छवि रंजन ने की. उन्होंने वार्षिक कार्यों की समीक्षा की और यूथ क्लब के माध्यम से जागरुकता फैलाने के भी निर्देश दिए

रांची. जिला स्तर पर गठित नेहरू युवा केंद्र से चार हजार के करीब युवा जुड़े हुए हैं. अब ये युवा कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का काम करेंगे. डीसी सभागार में जिला स्तरीय युवा सलाहकार समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान वार्षिक कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया. विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गई और तैयार योजनाओं की भी समीक्षा की गई.
जिला युवा समन्वयक अनुराग यादव ने वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कोर कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीसी रांची छवि रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रांची में जिला स्तर पर गठित नेहरू युवा केन्द्र से करीब 4000 हजार युवा जुड़े हैं. अब यूथ क्लब के माध्यम से जिले में होने वाले कार्यों और योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए यूथ क्लब के माध्यम से जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.
रांची सर्राफा बाजार में सोने में आई कमी चांदी में 1730 रुपए आया उछाल
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों और संस्थाओं की ओर से शामिल हुए प्रतिनिधियों ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक रांची, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड और हिन्दुस्तान स्कॉउट एंड गाइड के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं पूर्व युवा वॉलेंटियर्स मौजूद रहे.
अन्य खबरें
रांची: रिम्स में बर्दाश्त नहीं होगी चिकित्सकों की कोताही, रोज शाम को होगी बैठक
18 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल