रांची : स्वच्छता का संदेश देने डबलोथॉन रैली में उत्साह से दौड़े छात्र

Smart News Team, Last updated: 28/10/2020 05:44 PM IST

  • रांची में स्वच्छता का संदेश देने के लिए डबलोथॉन का आयोजन किया गया. जिसमें भारी गिनती में रांची के कई स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. बड़ी गिनती में एक स्थान पर एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं को आयोजकों ने संदेश दिया की गंदगी हम लोग फैलाते हैं तो सफाई करना भी हमारा ही फर्ज है. हम सरकार और नगर निगम के भरोसे सफाई चाहते हैं. इसलिए हम सबको स्वच्छता का पाठ पढ़ने की जरूरत है. भारी गिनती में स्कूलों और कॉलेजों के बच्चे साइकिल लेकर रैली में शामिल हुए और पूरे रैली स्थल में मिलने वाले लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और वापिस जहां से रैली शुरू की गई थी आयोजन स्थल पर पहुंचे. आयोजन स्थल पर बच्चों को अपने आसपास को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया.

सम्बंधित वीडियो गैलरी