वाराणसी: गूगल पे के जरिए महिला के खाते से निकले सवा लाख रुपये, मामला दर्ज
_1619348518498_1619348528640.jpeg)
वाराणसी. सारनाथ में एक महिला के खाते से गूगल पे जरिए लगभग सवा लाख रुपया निकल गए. इस मामले में पीड़ित महिला ने सारनाथ के साइबर थाने में तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी फेस-2 पहड़िया की मधु उपाध्याय का खाता आईडीबीआई के पहड़िया शाखा में है. आरोपी ने गूगल पे के जरिए महिला के खाते से 19 अप्रैल को 12 हजार, 20 अप्रैल को 8 हजार, 23 अप्रैल को 12 हजार, 24 अप्रैल को कई बार में लगभग 84 हजार रुपये निकाल लिए. पैसा निकालने का मैसेज मधु के पति मनीष श्रीवास्तव के मोबाइल पर आया.
वाराणसी: मछलियों से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीण बटोरकर भाग निकले
इसके बाद मनीष बैंक मैनेजर के यहां गए. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता, थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराएं. इसके बाद मधु उपाध्याय ने साइबर सेल में इस मामले की लिखित सूचना दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
वाराणसी: मछलियों से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीण बटोरकर भाग निकले
मिल्कीपुर में जाम के मामले में 7 नामजदों सहित 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
वाराणसी में एक बाइक पर लिखा था कुछ ऐसा कि कट गया 6000 का चालान, जानें डिटेल्स