वाराणसी में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना से संक्रमित, कोरोना का कहर जारी
- वाराणसी में शुक्रवार को 150 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए परिवार में 13 संक्रमितों में सभी की उम्र 8 से 48 वर्ष के बीच पाई गई वाराणसी में कोरोना के चलते दो लोगों की हुई मौत

वाराणसी। वाराणसी में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके चलते लोगों में भय व्याप्त है. हाल ही में प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर नई गाइडलाइन भी जारी की गई थी जिसमें दुकानों को खोले जाने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई थी.
साथ ही संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सब्जी फल दूध आदि की दुकानों को सुबह से खोलने का निर्देश दिया गया था ताकि एक ही साथ ज्यादा लोग इकट्ठे होकर सब्जी आदि की खरीदारी ना कर सके. पर्याप्त समय रहते हुए दूरी बनाकर लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकें.
जबकि शाम को अत्यधिक दबाव होने के चलते बाजार को एक घंटा अतिरिक्त खोले जाने का भी निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके संक्रमण पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
शुक्रवार को वाराणसी के महमूरगंज के गिरिनगर बिरदोपुर में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इन सभी की उम्र 13 से 48 वर्ष के बीच है. इनमें ज्यादातर लोग युवा हैं जिसके चलते रिकवर होने की संभावना प्रबल है. परिवार के सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में परिवार के 13 सदस्य संक्रमित पाए गए जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके अलावा शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
इनमें नदेसर की रहने वाली 67 वर्षीय एक महिला ने बीएचयू में दम तोड़ दिया जबकि नरिया की रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अपेक्स में कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी.
वाराणसी में कोरोना से अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं इसलिए संक्रमित मरीजों में इसे लेकर डर बना हुआ है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6355 पहुंच गई.यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं.
इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4844 तक पहुंच गई है. मौजूदा समय में भी वाराणसी में कुल 1392 एक्टिव केस पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को कुल 2100 लोगों की रिपोर्ट आई थी जिनमें से 150 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनमें से 141 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. साथ ही 101 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि 40 लोगों को स्वस्थ घोषित करते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उन्हें घरों में 15 दिनों तक होम आइसोलेट कर दिया गया है. ताकि रिपीट केस ना हो.
रिपीट केस से बचने के लिए अस्पताल से स्वस्थ हुए मरीजों को एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी में गाड़ी खड़ी पर विवाद में गोली चली, हिस्ट्रशीटर की हत्या, आरोपी अरेस्ट
वाराणसी: छह महीने पहले हुए अपहरण मामले में किशोरी मिली सही सलामत, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी: एक सर्राफा दुकान को चोरों ने लगातार चौथी बार बनाया निशान, लाखों की चोरी
ID मागंने पर बिजली काटकर SSP पर रौब झाड़ने वाले दो कर्मचारी नौकरी से निकाले गए