वाराणसी : काशी में रोपवे निर्माण को 424 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी
- देश विदेश के पर्यटकों को रिझाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से रोपवे निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए वीडीए की ओर से 424 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट की मंजूरी दी गई है. इसके लिए जल्द ही वीडीए रोपवे निर्माण का प्रस्ताव शासन के जरिए भारत सरकार को भेजेगा.

वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से रुपए निर्माण को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव में राजघाट से लेकर मछोदरी, विशेश्वरगंज मैदागिन चौक गोदौलिया सोनारपुरा अस्सी घाट वह बीएचयू कैंपस तक पहला रोपवे तथा दूसरा रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से मलदहिया लहुराबीर और मैदागिन तक जबकि वीडीए की ओर से तीसरा रोपवे का रूट कचहरी से गोदौलिया तक का निश्चित किया गया है.
इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से 424 करो रुपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस संबंध में वीडीए के उपाध्यक्ष राहुल पांडे ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे कैंट रथयात्रा होते हुए गोदौलिया तक संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोपवे से प्रतिदिन तकरीबन 72000 पर्यटकों को यात्रा कराई जाएगी.
वाराणसी : भोजपुरी फिल्म स्वाभिमान में एक साथ नजर आएंगे पवन सिंह और डिंपल सिंह
उपाध्यक्ष राहुल पांडे ने बताया कि इसके लिए वीडीए की ओर से प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश शासन के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद काशी में रोपवे निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
अन्य खबरें
वाराणसी : भोजपुरी फिल्म स्वाभिमान में एक साथ नजर आएंगे पवन सिंह और डिंपल सिंह
BHU: बिरला सी के छात्रों में विवाद, मारपीट के बाद 3 राउंड फायरिंग की सूचना
वाराणसी: सपा नेता के घर से बदमाशों ने 3 मोबाइल समेत 9 हजार कैश उड़ाया
रोजगार मेले में 163 नामी-गिरामी कंपनियों ने दी 5562 शिक्षित युवाओं को नौकरी