वाराणसी में देह व्यापार के मामले में 5 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार
- देह व्यापार के मामले में भेलूपुर के कबीर नगर इलाके में आवास विकास कालोनी से 5 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर सभी को पकड़ा.

वाराणसी: देह व्यापार के मामले में भेलूपुर के कबीर नगर इलाके में आवास विकास कालोनी से 5 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर सभी को पकड़ा. देह व्यापार के कारोबार में लिप्त दो संचालिकाएं एक साथ एक ही मकान में रहती हैं. दोनों कई सालों से इस धंधे में लगी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को कबीर नगर इलाके में एक मकान में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम ने छापा मारा तो दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पाया. मकान से दोनों संचालिकाओं समेत 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 2 पुरुषों को भी टीम ने पकड़ा. फिलहाल पुलिस सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
RTE के निर्धारित शुल्क से ज्यादा फीस लेने पर वाराणसी के 21 निजी स्कूलों को नोटिस
आरोपी दो संचालिकाओं की उम्र 65 साल के ऊपर बताई जा रही है. दोनों एक ही मकान में साथ में रहती हैं. दोनों महिलाएं तलाक शुदा हैं और वो इस मकान में करीब 30 सालों से रहती हैं. संचालिकाओं की दो लड़कियों की शादी भी हो चुकी है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 07 जून को सोना उछला चांदी पर ब्रेक, आज का भाव
दोनों संचालिकाएं काफी दिनों से इस देह व्यापार के धंधे से जुड़ी बताई जा रही हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि यहां अक्सर लड़कियां और पुरुष आते-जाते रहते थे. आसपास के लोगों के आपत्ति जताने पर ये महिलाएं दबंगई करती थीं और सबके साथ झगड़ा करती थीं.
अन्य खबरें
वाराणसी अनलॉक: कोरोना टीका लगवाया तो ही खोल पाएंगे दुकान, पढ़ें नियम
वाराणसी पुलिस कमिश्नर बोले- पुलिस बदले अपनी कार्यशैली, लोगों से अदब से पेश आएं
UP कोरोना कर्फ्यू: वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर व गाज़ियाबाद भी सोमवार से अनलॉक