वाराणसी में कोरोना के मिले 60 नए मरीज, एडिशनल सीएमओ की कोरोना से मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 2:40 PM IST
  • वाराणसी में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 4,936 हो गयी है. वहीं एडिशनल सीएमओ की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाराणसी जनपद में कोरोना महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा 89 पहुंच गया है. वहीं बुधवार की सुबह जारी हुए मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में एक दिन में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ में मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 4936 हो गई है. वहीं एडिशनल सीएमओ की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की शाम 7 बजे से बुधवार 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त हुई 381 जांच रिपोर्ट्स में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. वहीं जनपद में आए नए मरीजों के बाद कोरोना के 1656 एक्टिव केस हो गए हैं. अब तक 3,191 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इसके साथ ही जनपद के एडिशनल सीएमो जंगबहादुर की मौत भी कोरोना के कारण हो गयी. इसके बाद कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 89 हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जनपद वाराणसी में अभी तक 71083 कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं. इनमें से 63,544 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें से 4,936 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. वहीं 58608 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें