वाराणसी की 651 कंपनियों ने किया 300 करोड़ के जीएसटी क्रेडिट का घोटाला, जांच शुरु

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 2:01 PM IST
  • बनारस परिक्षेत्र की 651 कंपनियों ने जीएसटी के तहत तीन सौ करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हड़प लिया है. इनमें 60 फीसदी स्टील, लोहा और प्लास्टिक के कारोबार से जुड़ी कंपनियां हैं.
जीएसटी घोटाला. ( सांकेतिंक फोटो )

वाराणसी में जीएसटी विभाग में घोटाला सामने आया है. शहर के परिक्षेत्र की 651 कंपनियों ने जीएसटी का तीन सौ करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का घोटाला किया है. इनमें से 60 प्रतिशत कंपनियां ऐसी है लोहा, पलास्टिक और स्टील से जुड़ी हुए है. जीएसटी अधिकारियों के दर्ज पते पर कंपनियों का कोई अस्तित्व नहीं मिला. वहीं स्टेट जीएसटी के आधार पर दस जिलों की 163 कंपनिया दिए पते पर कोई अस्तित्व नही मिला. जानकारी के अनुसार तीन साल में कंपनियों ने कागज पर ही कारोबार किया.

विभाग द्वारा अक्टूबर 2020 से पहले यह किया गया था कि अगर ग्राहक के पास खरीदारी का बिल है तो वह आईटीसी का दावा कर सकता है. इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ कंपनियों ने बिना कोई माल खरीदे ही बिल के आधार के क्रेडिट ले लिया. मामलों की छानबीन तब शुरु हुए, जब विक्रेता ने इस जारी बिल के खिलाफ न तो कोई टैक्स जमा किया, न ही कोई रिटर्न फाइल किया. वहीं जीएसटी लांच होते वक्त एक मोबाइल नंबर पर 250 कंपनियां का पंजीकरण की बाते सामने आयी थी. जानकारों के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि यह सब पोर्टल की खामियों के कारण संभव हो पाया है.

लखनऊ: कमिश्नर, डीएम को योगी का आदेश, कहा- फील्ड में लोगों की दिक्कतें दूर करें

सेंट्रल और स्टेट जीएसटी की ओर से जारी संदिग्ध फर्मों की सूची का औद्योगिक संगठनों ने बचाव किया है. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि कुछ फर्मों में इस तरह की गड़बड़ी संभव है लेकिन ज्यादार व्यापारी इमानदारी से काम कर रहे है. चांदपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन के महासचिव पीयूष अग्रवाल ने कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ तो लोगों को कई नियम और कायदों की जानकारी नहीं थी. पोर्टल की खामियों से लोगों को परेशानी हो रही थी. जिन कंपनियों ने गलत तरीके से क्रेडिट लिया, उन्हें सुधार के लिए एक मौका दिया जाना चाहिए.

लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी

लखनऊ: कमिश्नर, डीएम को योगी का आदेश, कहा- फील्ड में लोगों की दिक्कतें दूर करें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें