दुबई से आए यात्री ने अंडर वियर में छिपाया था 19 लाख का सोना, जब्त

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 12:46 AM IST
  • सोमवार रात दुबई से वाराणसी आये विमान के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 427.600 ग्राम सोना पकड़ा. इसकी कीमत कूल 19 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है
दुबई से आए यात्री ने अंडर वियर में छिपाया था 19 लाख का सोना, जब्त

वाराणसी: सोने की तस्करी की खबर तो आपने बहुत सुनी होगी की कोई चॉकलेट में सोना छिपाकर लाया तो कोई स्पीकर में तो कोई खिलौने में तो कोई लैपटॉप में लेकिन अंडर वियर में सोना छिपाकर लाने की पहली घटना आपने सुनी होगी. जी हां, अंडर गारमेंट में सोना छिपाकर लाया.

सोमवार रात दुबई से वाराणसी आये विमान के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 427.600 ग्राम सोना पकड़ा. इसकी कीमत कूल 19 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने सोना जब्त करने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया. क्योंकि सोना 20 लाख रूपए से कम का था इसलिए कस्टम विभाग के ताजा नियमों के अनुसार गिरफ्तारी की 20 लाख से कम के सोने की तस्करी में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

कोरोना वैक्सीन बर्बादी में लखनऊ और अयोध्या टॉप पर, PM मोदी ने जताई चिंता

वंदेभारत मिशन के तहत आने वाले विमान से मुरादाबाद के यात्री को बॉडी स्कैनर से गुजारा गया. उसके अंडरगारमेंट में कुछ धातु होने की आशंका पर यात्री को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें मालूम पड़ा की अंडरगारमेंट में भीतर की तरफ से सोने की महीन पतली पत्तर सिली हुई मिली. मंगलवार दिन में अधिकारियों ने उसे निकलवाया. उसका तौल कराया. कीमत 20 लाख रुपये से कम पाये जाने पर यात्री को छोड़ दिया गया. जबकि सोना जब्त कर लिया गया.

BHU में दंत मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, शोध के लिए बनेंगे सस्ते कृत्रिम दांत

एक अन्य यात्री जौनपुर के शाहगंज के शेख रिजवान के पास से 250 ग्राम के 12 पैकेट केसर मिले. जिसका कुल वजन 3 किलो निकला केसर के कागजात नहीं थे. कस्टम विभाग ने केसर जब्त कर लिया. यात्री को छोड़ दिया गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें