महाभारत में पांडवों को जीत दिलाने वाली अचला एकादशी के व्रत की तारीख, जानें
- इस बार अचला एकादशी का व्रत 6 जून को रखा जाएगा. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अचला एकादशी मनाने का विधान है. इस बार एकादशी तिथि 5 जून को सायं 06:15 बजे लगेगी और 6 जून सुबह 07:33 बजे तक एकादशी तिथि ही रहेगी.

वाराणसी- इस बार अचला एकादशी का व्रत 6 जून को रखा जाएगा. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अचला एकादशी मनाने का विधान है. इस बार एकादशी तिथि 5 जून को सायं 06:15 बजे लगेगी और 6 जून सुबह 07:33 बजे तक एकादशी तिथि ही रहेगी. कहा जाता है इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर के कहने पर पांडवों को अचला एकादशी के बारे में बताया था. इसमें रखे जाने वाले व्रत और पूजा का महात्म्य बताने के बाद ही महाभारत युद्ध में पांडवों को विजय प्राप्त हुई थी. वैसे तो एकादशी हर महीने में दो बार आती है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार ज्येष्ठ महीने की एकादशी को अचला एकादशी के रूप में बनाया जाता है.
अचला एकादशी का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने यह भी बताया कि अचला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. आम तौर पर वैष्णव एकादशी का व्रत रखते हैं लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति जो मोक्ष की प्राप्ति करना चाहता है वह एकादशी का व्रत रख सकता है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु के सभी स्वरूपों को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से अचला एकादशी का व्रत रखता है उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.
वाराणसी में आठ आंख, चार मुंह और चार नाक के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखने पहुंचे लोग
बता दें कि एकादशी के दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु और उनके स्वरूपों का पूजन किया जाता है इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और उनके स्वरूपों को प्रसन्न में करने के लिए मंत्र जाप किया जाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि भगवान के मंत्रों और नामों का जाप करने से मन को शांति प्राप्त होती है और सभी संकटों का नाश होता है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर आंधी बारिश का असर, गाड़ियों का आवागमन कम
गोयनका छात्रावास घटना पर PM मोदी ने जताया दुख, घायल-मृतकों की मदद के निर्देश
वाराणसी में पानी भरने की समस्या का हल शुरू, नालों की सफाई में लगा नगर निगम
लीवर की बीमारी से तंग हिस्ट्रीशीटर ने ली खुद की जान, सीने में गोली मारकर सुसाइड
वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप
अन्य खबरें
लीवर की बीमारी से तंग हिस्ट्रीशीटर ने ली खुद की जान, सीने में गोली मारकर सुसाइड
वाराणसी: मीटिंग कर रहे थे CM योगी, पास में महिला से छिन गई थी चैन, अब तीन अरेस्ट
ड्यूटी पर थे वाराणसी पुलिस के सिपाही, तब भी हो गई शराब तस्करी, तीन सस्पेंड
वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया