AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बोले- अखिलेश ने मुझे 12 बार पूर्वांचल आने से रोका

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 10:58 AM IST
  • एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार की सुबह करीब 10.40 पर एयर इंडिया के विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होनें अपने शासनकाल में मुझे 12 बार पूर्वांचल आने से रोका था.
असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी पहुंचे.

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख एयर इंडिया के विमान संख्या ए आई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर मंगलवार की सुबह करीब 10.40 पर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. असदु्द्दीन ओवैसी के एयरपोर्ट से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं की उनसे मिलने की होड़ मच गई जिसके बाद 10 मिनट तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. 

ओवैसी ने वाराणसी पहुंचते ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने अपने शासनकाल में मुझे 12 बार पूर्वांचल आने से रोका है लेकिन अब मैं आ गया हूं. यूपी चुनाव के लिए राजभर जी के साथ गठबंधन किया है. मैं यहां दोस्ती निभाने आया हूं. इसी के साथ ओवैसी ने कहा कि इंशाल्लाह यूपी में टक्कर देंगे. 

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी वाराणसी पहुंच गए हैं. आज ही वह भी जौनपुर जाएंगे और वहां पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सीज कराई मवेशियों से लदी पिकअप, कई गिरफ्तार

सांसद व एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत करने पहुंचे.

एयरपोर्ट पर ओवैसी का स्वागत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पूर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद, कोषाध्यक्ष आदिल अल्वी, प्रदेश सचिव इरफान अहमद, गाजीपुर, बलिया के प्रभारी शमीम अहमद मौजूद रहे. 

ओवैसी के पूर्वांचल दौरे पर उनके साथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर रहेंगे. दोनों नेता इस दौरान चार जिलों का दौरा करेंगे. वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और मऊ जाने का कार्यक्रम तय किया गया है. 

यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे ओवैसी-ओमप्रकाश राजभर, वाराणसी से शुरू करेगें दौरा 

ओवैसी मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचे फिर वहां से वह जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसके बाद वह आजमगढ़ और मऊ जिले में कई आयोजनों में हिस्सा लेंगे. जौनपुर में वह और राजभर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें