आखिरी समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं, PM मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर कहा कि आखिरी समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं. पीएम मोदी को एक महीने नहीं बल्कि दो-तीन महीने बनारस में रूकना चाहिए. अखिलेश यादव के बयान पर विवाद हो रहा है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने कहा कि अंतिम समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महीने की बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए. सैफई में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'बहुत अच्छी बात है, वो जगह रहने वाली है, आखिरी समय में वहीं काशी में रहा जाता है.' बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने आपत्ति जताते हुए बयान को अखिलेश यादव के बयान को अपमानजनक बताया है. उन्होंने कहा 'समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव हारने वाली है इसलिए अखिलेश यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं.'
इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट उनकी सरकार के समय पास हुआ था जिसका डॉक्यूमेंट्री एविडेंस भी उनके पास है. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आप सब जानते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था? आज आलम ये है कि खाद की महंगी कीमतों के चलते किसानों को खाद नहीं मिल रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी?'
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा 'लोग सवाल ना पूछें इसलिए वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लेकर आए हैं. अगर किसी सरकार की कैबिनेट में काशी विश्ननाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को पास किया गया था तो वो समाजवादी पार्टी की सरकार थी.' अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक डिप्टी सीएम को पैदल कर दिया और एक को स्टूल पर बैठा दिया. उन्होंने बीजेपी में आपसी खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा कि अंदरूनी लड़ाई की वजह से इन सबकी भाषा बदल रही है और वो जानते हैं कि जनता उन्हें गद्दी से हटा रही है
अन्य खबरें
सारनाथ के लहुराबीर चौराहा से गुजरा PM मोदी का काफिला, हर हर महादेव के नारे से गूंजा इलाका
PM नरेंद्र मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी, विश्वनाथ दर्शन के लिए कलश में जल भरकर ले गए
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन से पहले खिड़किया घाट पहुंचे पीएम मोदी, गंगा को किया प्रणाम
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन: गुजराती समाज ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी, लगाया इत्र