किसानों के समर्थन में SP नेताओं का अनोखा प्रदर्शन, घर के बाहर लगाईं नुकीली कीलें

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 4:14 PM IST
  • वाराणसी में शुक्रवार को कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में सपा नेताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होनें अपने घरों के दिल्ली बॉर्डर की तरह नुकीली कीलें लगा दीं.
वाराणसी में सपा नेताओं का अनोखा प्रदर्शन.

वाराणसी. वाराणसी में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव की सपा के नेताओं ने अनोखा विरोध किया. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने घर के बाहर किलाबंदी कर दी और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया. 

वाराणसी में अपने घर के बाहर सपा के नेता और पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने लोहे कि कीलें, कटिले तार और सीमेंटेड डिवाइडर लगाकर नो एंट्री फॉर बीजेपी (NO ENTRY FOR BJP) का बोर्ड लगाकर किलाबंदी की है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि उन्होंने इसलिए किलेबंदी की है क्योंकि किसनों को रोकने के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार ने किसानों के रास्तों में किलेबंदी की है. 

सपा नेता ने यह भी कहा कि ये घर मेरा मेरा प्राइवेट कैंपस है और मेरे घर कोई बीजेपी का नेता ना आ जाए इसलिए मैंने किलेबंदी की है, उन्होंने ये भी कहा कि यही किलेबंदी आने वाले समय में देश की जानता अपने घरों के आगे करने वाली है.

UP बजट से पहले विधायकों को आदेश खरीदें एप्पल का आईपैड, पैसा देगी योगी सरकार

सपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने परने और कई अन्य मौकों पर पुलिस प्रशासन उन्हें घर में नजरबंद कर देती है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन करने और किसानों का साथ देने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ घर से आंदोलन छेड़ दिया है. 

BHU में कुलपित आवास के सामने छात्रों का धरना, यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर प्रदर्शन

वाराणसी में शुक्रवार की सुबह सपा नेताओं ने अपने घर के बाहर भाजपा के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया और साथ ही गेट के पास जमीन में नुकीली कीलें लगाकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी जताया है. सपा नेताओं ने अपने घरों से ही नारेबाजी भी की. 

अब यूपी में रेड़ी वालों से भी लिया जाएगा यूजर चार्ज, कैबिनेट की बैठक में इसपर होगा निर्णय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें