वाराणसी: बरेका के प्रशासनिक भवन में लगी आग, अलार्म सुन दौड़े RPF जवान, जरूरी फाइल जलकर खाक

वाराणसी: वाराणसी स्थित बनारस लोकामोटिव वर्क्स बरेका के प्रशासनिक भवन के यांत्रिक अभियंता कार्मिक कार्यालय में बुधवार को आग लग गई. धुआं उठने के बाद फायर एलार्म बजने पर आरपीएफ के जवान दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बूझाने घटनास्थल पर पहुचे और वहीं मौजूद कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया. बता दें कि आग लगने से जरूरी फाइलें और अन्य सामान जल कर राख हो गया है.
घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ के जवानों आशंका जताया कि मंगलवार की रात दीवार पर लगा पंखा बंद नहीं किया था. जिससे गरम हो गया और फिर उसमें शार्ट सर्किट हो गई. इस वजह आग लग गई. आग लगने के कारण धुआं उठा. धुआं पहली मंजिल पर पहुंचा तो फायर एलार्म बजने लगा. ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवान दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. इसके बाद बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पाकर कुछ ही देर में पहुचीं फायर ब्रिगेड नें घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि आग लगने से जरूरी सामान और दस्तावेज जल कर राख हो गए.
BJP के चाचा जान "असदुद्दीन ओवैसी" यूपी आ गए हैं, किसानों को करेंगे बर्बाद- राकेश टिकैत
यांत्रिक अभियंता कार्मिक कार्यालय में आग लगने की सूचना पाकर प्रमुख मुख्य यांत्रिक अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता अमिताभ, मुख्य सुरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र और कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि आग क्यों लगी इसकी जांच कराई जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी पुलिस में बड़ी फेरबदल, दो थानों के SHO समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर
NEET 2021: KGMU फाइनल इयर का छात्र गिरफ्तार, कई अहम खुलासे, पूछताछ जारी
सगे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की अपनी बहन से मारपीट, CCTV में रिकॉर्ड हुआ पूरा मामला