वाराणसी: अधीक्षण अभियंता ने लगाया महिला पर दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 7:08 PM IST
वाराणसी जोन के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कटियारा निवासी महिला पर मुकदमा दर्ज कराया. महिला पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज. महिला पर अनाधिकृत कार्य के लिए दबाव बनाने का आरोप. महिला दफ्तर और आवास पहुंचकर गाली-गलौज करती हैं. जबकि महिला का आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
प्रतीकात्मक फोटो

वाराणसी: पीडब्ल्यूडी के वाराणसी जोन के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कटियारा निवासी महिला पर मुकदमा दर्ज कराया है. अधीक्षण अभियंता ने महिला पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला पर आरोप है कि वह अनाधिकृत कार्य के लिए दबाव बना रही थी. महिला दफ्तर और आवास पहुंचकर गाली-गलौज करती थी. साथ ही महिला आवास पहुंचकर आत्मघाती कदम उठाकर फंसाने की धमकी दे रही है. 

आपको बताते चलें कि उक्त महिला मुताबिक वह वरिष्ठ सहायक सत्यप्रकाश सिंह की वह पत्नी है. सत्यप्रकाश सिंह ने दूसरी शादी कर ली, जिसकी जानकारी महिला को नहीं थी. महिला का कहना है कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रही हैं. वह इस लड़ाई को बीते 2 सालों से लड़ रही हैं. वह पति की सेवा पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराना चाहती है. 

अधीक्षण अभियंता ने तहरीर में बताया है कि उक्त महिला कई दिनों से कार्यालय आ रही है. आवास आकर हंगामा कर रही है. तहरीर में यह भी कहा गया है कि उन्हें मोबाइल से मैसेज करने के अलावा उनकी फोटो का दुरुपयोग भी कर रही है. महिला के आसपास के लोग कई अन्य अधिकारियों को फोटो भेजकर दबाव बना रही है. 

वहीं दूसरी तरफ महिला का कहना है कि वह अपने काम के लिए बीते 2 सालों से दौड़ भाग कर रही है. चंदौली में बीते 2 सालों से किराए के मकान में रह रही है. वह सत्यप्रकाश की पत्नी है. महिला का आरोप है कि जब वह धवार को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय गई तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें