Army Recruitment 2021: वाराणसी में सेना भर्ती रैली 6 सितंबर से, देखें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Jul 2021, 6:58 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन 6 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Army Recruitment 2021

भारतीय सेना अपने सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), वाराणसी के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन 6 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. भारतीय सेना भर्ती अधिसूचना के अनुसार गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी जिलों के उम्मीदवारों के लिए वाराणसी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रैली का आयोजन किया जाएगा.

वाराणसी सेना भर्ती रैली 2021 के माध्यम से सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/एम्मूनिशन/एग्मानिर), सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट / सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट वेटेरिनरी, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी शाखा) 10वीं पास, सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी शाखा) 8वीं पास के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.

Railway Recruitment 2021: बिना एग्जाम रेलवे भर्ती का सीधा वॉक-इन-इंटरव्यू, जानें तारीख

बनारस में होने वाली आर्मी रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवार भारतीय सेना भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 21 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है.

जरूरी योग्यता

एआरओ वाराणसी आर्मी भर्ती 2021 आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय संस्था से 10 वीं / 12 वीं या इसके समकक्ष योग्यता. आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानि कि उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की हाईट 170 सेमी एवं चेस्ट 77 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें