UP के इन जिलों की वाराणसी में होगी सेना भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 10:40 PM IST
  • कोरोना संक्रमण के चलते सेना की रूकी हुई भर्तियां फिर से शुरू हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वांचल के 12 जनपदों के युवाओं के लिए यह अवसर है. 
UP के इन जिलों की वाराणसी में होगी सेना भर्ती

कोरोना संक्रमण के चलते सेना की रूकी हुई भर्तियां फिर से शुरू हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वांचल के 12 जनपदों के युवाओं के लिए यह अवसर है. इसके लिए 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन होगा. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अगस्त है. साथ ही बताया जा रहा है कि सेना की ओर से प्रस्तावित रैली की तारीख छह से 30 सितंबर तक है. 

इस भर्ती में यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र ,देवरिया, चंदौली, गोरखपुर, बलिया और भदोही के युवा भाग ले सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 21 महीने बाद सेना में भर्ती फिर शुरू होगी. वहीं इससे पहले नवंबर 2019 में छावनी के रणबांकुरे मैदान में सेना भर्ती हुई थी. इसके बाद कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में प्रक्रिया रोक दी गई थी और उस समय पर रजिस्ट्रेशन तक को रोक दिया गया था. 

JEE थर्ड और फोर्थ फेज एग्जाम डेट का ऐलान, जानें फुल डिटेल्स

इसके बाद अप्रैल 2021 सेना भर्ती की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस पर एक बार फिर से ब्रेक लगा दिया गया था. वहीं अगर इसके लिए आवेदन की बात करें तो, वाराणसी में सीधी सेना भर्ती के लिए वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है. भर्ती के संबंध में इस वेबसाइट पर और सभी जरूरी जानकारियां हैं. वहीं इस बारे में बात करते कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि भर्ती के लिए प्रस्तावित तारीख तय कर दी गई है. 

हालांकि आखिरी फैसला जिला प्रशासन का होगा, क्योंकि कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही हैं. बता दें कि सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए 10वीं पास, सोल्जर टेक्निकल के लिए 12वीं पास, भौतिक, रसायन, गणित, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 12वीं पास, भौतिक, रसायन, बायो या बॉटनी जूलॉजी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 10वीं पास और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 8वीं पास.

ओवैसी को रवि किशन की चुनौती- CM योगी से टकराओगे तो हैदराबाद ऐसे जाओगे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें