वाराणसी: रात में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी, एसपी ने लगाई फैंटम ड्यूटी
- वाराणसी में भारी माल वाहनों के चलते लगने वाले जाम कि समस्या पर गंभीर रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने रात के समय इन वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई है. इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए एसपी ने फैंटम ड्यूटी दस्ते की तैनाती की है.

वाराणसी: चंदौली जिले में मोड़कुता क्रॉसिंग के आगे नहर पुलिया टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस कारण चंदौली के रास्ते गाजीपुर जाने वाले भारी माल वाहन उस मार्ग से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे वाहन एनएच-2 से टेंगरा मोड़ डाफी टोल प्लाजा होकर गुजर रहे हैं. इस कारण रात के समय भारी माल वाहन शहरी क्षेत्र से होकर अन्य जनपदों के लिए गुजर रहे हैं.
इस कारण रात में जाम जैसी स्थिति हो रही है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने शहर में रात में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इस संबंध में एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि भारी माल वाहनों के कारण शहर में जाम ना लग सके.
पशु विज्ञानियों ने सर्जरी कर बीमार लैब्राडोर की डिलीवरी कर बचाई जान
इसके लिए एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों और तीन फैंटम दस्ते की तैनाती की गई है. इनकी ड्यूटी होगी की वह भारी वाहनों को शहर में प्रवेश ना करने दें.
अन्य खबरें
वाराणसी : अब गांवों में भी गंगा आरती कराने की तैयारी, चिन्हित किए गए 44 गांव
किसानों के समर्थन में SP नेताओं का अनोखा प्रदर्शन, घर के बाहर लगाईं नुकीली कीलें
घर में बुजुर्ग को बंद कर चोरों ने उड़ाया लाखों समाना, वाराणसी पुलिस ने चोरी से किया इंकार
एनएच-2 पर भारी जाम से आफत, जाम खुलवाने के लिए 2 टीम तैनात