वाराणसी: रात में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी, एसपी ने लगाई फैंटम ड्यूटी

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 5:58 PM IST
  • वाराणसी में भारी माल वाहनों के चलते लगने वाले जाम कि समस्या पर गंभीर रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने रात के समय इन वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई है. इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए एसपी ने फैंटम ड्यूटी दस्ते की तैनाती की है.
रात में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी: चंदौली जिले में मोड़कुता क्रॉसिंग के आगे नहर पुलिया टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस कारण चंदौली के रास्ते गाजीपुर जाने वाले भारी माल वाहन उस मार्ग से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे वाहन एनएच-2 से टेंगरा मोड़ डाफी टोल प्लाजा होकर गुजर रहे हैं.  इस कारण रात के समय भारी माल वाहन शहरी क्षेत्र से होकर अन्य जनपदों के लिए गुजर रहे हैं. 

इस कारण रात में जाम जैसी स्थिति हो रही है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने शहर में रात में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इस संबंध में एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि भारी माल वाहनों के कारण शहर में जाम ना लग सके.

पशु विज्ञानियों ने सर्जरी कर बीमार लैब्राडोर की डिलीवरी कर बचाई जान

 इसके लिए एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों और तीन फैंटम दस्ते की तैनाती की गई है. इनकी ड्यूटी होगी की वह भारी वाहनों को शहर में प्रवेश ना करने दें.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें