इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध जारी, DGCA ने 31 जुलाई तक बढ़ाई पाबंदी

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 11:13 AM IST
  • अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 30 जून तक पाबंदी लगाई थी.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी. कोविड-19 के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है. अब यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से इंटरनेशन फ्लाइट्स पर 30 जून तक प्रतिबंध जारी रखने की घोषणा की गई थी. प्रतिबंध की अवधि बढ़ने पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्रीय अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा.

भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को देखते सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने पर घरेलू उड़ानों को 25 मई से दोबारा शुरु कर दिया गया था. लेकिन सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को जारी रखा. अब इस प्रतिबंध को डीजीसीए ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इस संबंध में स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरीश ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक लगाई गई है.

1 जुलाई से खुलेंगे शिक्षकों के लिए स्कूल, बच्चों के आने पर अभी कोई फैसला नहीं

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी के दौरान सरकार की ओर से चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन एयर बबल के तहत कुछ देशों में फ्लाइट्स के आने जाने की अनुमति दी गई है. यह मिशन खाड़ी देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत सउदी अरब, दुबई आदि देशों से लोगों को भारत वापस लाया जा रहा है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय विमानों से यात्रियों को ले जाने पर पूर्ण पाबंदी लागू है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें