BHU अस्पताल में छात्रों ने OPD स्टाफ को पीटा, नाराज कर्मचारियों का धरना, मेन गेट किया बंद

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 3:50 PM IST
  • कर्मचारियों ने विक्की नामक छात्र पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सभी एमटीएस कर्मचारियों ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय का रूख किया. लेकिन वहां मौजूद गार्डों ने एमटीएस कर्मचारियों को वापस लौटा दिया. जिसके बाद सभी एमटीएस कर्मचारी बीएचयू सिंहद्वार पहुंचे और गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए.
(प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी. सोमवार को बनारस हिंदू विश्वविधालय के सुंदरलाल अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के ओपीडी में बिरला सी में रहने वाले छात्र और वहां तैनात एमटीएस कर्मचारी के बीच बहस हो गई. कर्मचारियों का आरोप हैं कि इस दौरान उस छात्र के और साथी आ गए. कर्मचारियों ने विक्की नामक छात्र पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद सभी एमटीएस कर्मचारियों ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय का रूख किया. लेकिन वहां मौजूद गार्डों ने एमटीएस कर्मचारियों को वापस लौटा दिया. जिसके बाद सभी एमटीएस कर्मचारी बीएचयू सिंहद्वार पहुंचे और गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए. सिंहद्वार बन्द होने की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गेट बंद कर बिरला छात्रावास के छात्रों के खिलाफ विरोध कर रहे कर्मचारियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन विरोध कर रहे कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हुए.

डॉ सपना दत्ता हत्याकांड: पति ने पुलिस की चार्जशीट पर आपत्ति जताई, दो नामजदों के नाम हटाने का आरोप

बीएचयू में हंगामे की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह भेलूपुर रामनगर मंडुआडीह थाने के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन धरने पर बैठे कर्मचारी नहीं माने. इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि छात्र जबरन ओपीडी में घुसते रहते हैं, लेकिन मना करने पर मारपीट करने लगते हैं. कर्मचारियों ने बताया कि गैस्ट्रोलॉजी कि ओपीडी में बिरला सी में रहने वाला अभिषेक नामक छात्र अपने एक साथी को बिना नंबर दिखाने पहुंचा. जब इस बात का विरोध किया तो छात्रों ने मारपीट की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें