10 जुलाई से BHU की सेमेस्टर परीक्षा शुरू, 20 हजार छात्र देंगे ओपन बुक एग्जाम
- बीएचयू में 10 जुलाई से सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो रहे हैं. इस बार होने वाले सेमेस्टर एग्जाम ओपन बुक एग्जाम के तौर पर लिया जाएगा. जिसमें छात्र किताब की मदद से प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं. सभी विषयों के परीक्षा की जानकारी व्हाट्सएप ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दी गई है.
वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आने वाले दस जुलाई से सेमेस्टर के एग्जाम शुरू होंगे. इस बार के एग्जाम की खास बात यह है कि बीएचयू के करीब बीस हजार स्टूडेंट विद्यालय कैंपस में आए बगैर अपने घर पर बैठकर या फिर हॉस्टल में रहकर परीक्षा देंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन स्टूडेंट की यह परीक्षा ओपन बुक एग्जाम की तरह ले रहा है. जिसमें छात्र अपनी परीक्षा के प्रश्न पत्र का उत्तर किताब की सहायता से प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं. बीएचयू में दस जुलाई से शुरू होने वाला एग्जाम दस अगस्त तक चलेगा. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा पीएचडी, सर्टिफिकेट कोर्स के एग्जाम करीब 11 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी.
घर बैठे एग्जाम देने वाले स्टूडेंट को अपने विषय का प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी के एक्जाम पोर्टल से डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद छात्रों को उन प्रश्नों के उत्तर सफेद कागज पर निर्धारित समय में लिखना होगा. उसके बाद उत्तर लिखे थे जो को स्कैन करके कॉलेज के बताए गए पोर्टल पर अपलोड करना होगा. अगर किसी विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका का स्कैन अपलोड करने में दिक्कत महसूस हो रही हो तो वह निर्धारित समय के अंदर उस विभाग के दिए गए मेल पर सेंड कर देना करना होगा.
BHU में डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी में शुरू होगा B.Tech कोर्स, जानें डिटेल्स
वहीं दूसरी तरफ लाइब्रेरी खोलने को लेकर तमाम धरना और प्रदर्शन के बाद अंत में बीएचयू प्रशासन ने मंगलवार से दे चुके सेंट्रल लाइब्रेरी को खोल दिया है. प्रशासन ने अभी केवल 100 छात्रों को ही लाइब्रेरी में आकर पढ़ने की इजाजत दी है. प्रशासन ने लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए टोकन सिस्टम रखा है. यह सौ टोकन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा. टोकन प्राप्त करने के बाद छात्र मुख्य हाल या फिर टेक्स्ट बुक, थिसस और टेक्स्ट बुक सेक्शन में जाकर बैठ सकते हैं.
अन्य खबरें
IIT BHU की बड़ी खोज, बनाया निकल फ्री सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील, जानें खासियत
वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन ने BHU की कोरोना रिपोर्ट को बताया फर्जी, यात्री को रोका
वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले मल्टी फ्लोर पार्किंग का निरीक्षण
PM मोदी की परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी